तिर्वा में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न, 135 में से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज
तहसील तिर्वा में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जनसुनवाई के दौरान कुल 135 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 11 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष 124 शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों ने सेवा शिविर लगाए। यूनानी विभाग द्वारा 60, आयुर्वेद विभाग द्वारा 65, तथा चिकित्सा विभाग की ओपीडी में 50 मरीजों की जांच की गई। इसी क्रम में 5 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड और 5 दिव्यांगता कार्ड बनाए गए।

जनसुनवाई में फरियादी अमोद कुमार ने मनरेगा की ₹20,535 मजदूरी किसी अन्य व्यक्ति के खाते में जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा, डीपीआरओ व बीडीओ को मामले की तत्काल जांच के निर्देश देते हुए कहा कि “मेहनतकश का हक हर हाल में मिलना चाहिए।” वहीं ब्रजपाल की ओर से मौजा सिमरिया में अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम तिर्वा को स्वयं जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष जोर देने को कहा। भूमि विवाद, पट्टा एवं खतौनी प्रविष्टि जैसे मामलों की निगरानी तहसीलदार द्वारा स्वयं किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही आवास एवं पेंशन योजनाओं के संभावित लाभार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने SIR कार्य समय से पूर्ण कराने और IGRS, सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी हेमंत सेठ, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी, एसडीएम तिर्वा राजेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।







