एससी-एसटी आयोग सदस्य ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, विद्यालय व सड़क निर्माण की उठाई मांग
टेन न्यूज़ || ०६ सितम्बर २०२५ !! रामजी पोरवाल, औरैया
औरैया। जिले की एससी-एसटी आयोग सदस्य नीरज गौतम ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में विकास खंड भाग्यनगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अथवा अनुसूचित जाति जनजाति आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना की मांग की गई। सदस्य नीरज गौतम ने कहा कि औरैया जिले का एक विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति बाहुल्य है और यह इटावा लोकसभा के सुरक्षित सीट का हिस्सा है। ऐसे में अनुसूचित जाति के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय की स्थापना आवश्यक है।
इसके साथ ही ग्राम सेहुद से समाधान पुरवा तक लगभग 1 किलोमीटर सड़क निर्माण की भी मांग की गई। वर्तमान में सड़क न होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
आयोग की सदस्य ने मुख्यमंत्री से इन दोनों महत्वपूर्ण मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा जताई है।