गांव ढकिया रघा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत एवं श्री राम कथा का शनिवार को शुभारंभ किया गया
टेन न्यूज़ !! २० अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया रघा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत एवं श्री राम कथा का शनिवार को शुभारंभ किया गया।
प्रथम दिवस पर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकालकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा में पीत वस्त्र धारी 51 महिला श्रद्धालुओं ने ढकिया रघा गांव के समस्त देव स्थानों का भ्रमण करने के बाद गर्रा नदी के किनारे पूजन अर्चना किया उसके बाद कथा स्थल पर आकर कलश स्थापना की।
कलश यात्रा के समापन पर कथा पंडाल में पहुंचकर श्रद्धालु महिलाओं ने माता काली के मंदिर में परिक्रमा की।इस अवसर पर कथा वाचक संकेत शुक्ला ने बताया कि द्वापर युग में जब राज परीक्षित को भागवत कथा सुनाई गई तब उससे पहले समस्त तीर्थों का जल लाकर देव स्थापना की गई थी यह कलश स्थापना उसी का प्रतीक है।
दौरान मुख्य यजमान सुदीप सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी मृदुला सिंह, सहित दर्जनों भक्त मौजूद रहे!