राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम घुलूपुरा में प्रारंभ
टेन न्यूज़ ii 21 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : मुनीश चन्द्र शर्मा
लोकेशन : बरेली
बरेली जनपद के ठाकुर रोशन सिंह इंटर कॉलेज, चठिया फैजू, बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ चयनित ग्राम घुलूपुरा में किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार शर्मा ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल के लिए रवाना किया।
शिविर स्थल पर पहुंचकर स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने प्राथमिक विद्यालय घुलूपुरा के प्रांगण एवं आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री ऋषि ठाकुर (फॉरेस्ट रेंजर) द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविरार्थियों ने वंदना गीत एवं लक्ष्य गीत प्रस्तुत किए।
विद्यालय प्रबंधक डॉ. हरिओम सिंह राठौर ने स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम अधिकारी मेंबर सिंह यादव ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया तथा स्वच्छ भारत, सुंदर भारत जैसे नारों के माध्यम से ग्रामीण जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय घुलूपुरा की प्रधानाध्यापिका ऋचा जी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक कैलाश बिहारी ने किया। टेन न्यूज़ के लिए फतेहगंज पूर्वी बरेली से मुनीश चन्द्र शर्मा की रिपोर्ट






