प्राथमिक विद्यालयो को लेकर सपा सांसद का बड़ा बयान, कहा कंपोजीट विद्यालय नही बल्कि कंपोजीट शराब की दुकान चलनी चाहिए : सनातन पांडेय
टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो रिपोर्ट, बलिया/ यूपी
एंकर- बलिया लोकसभा से सपा सांसद सनातन पांडेय ने प्रदेश में बंद हो रहे प्राथमिक विद्यालयों को लेकर बीजेपी सरकार को घेरते हुये कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षा नही देना चाहती है और गरीबो को शिक्षा नही देना चाहती है।
जो परिवार समृद्ध है वो अपने बच्चों को कही भी पढ़ा सकते है।सरकार सरकारी कम्पोजिट विद्यालय बन्द करना चाहती है लेकिन कम्पोजिट शराब की दुकान नही बन्द करना चाहती है।भले ही विद्यालय बंद हो लेकिन कंपोजिट शराब की भट्ठियां बंद नही होनी चाहिए।से का श्रोत यह कंपोजिट शराब की दुकानें है देश का भविष्य उनको दिखाई नही दे रहा है।
सरकार अपने ब्यवस्था को चुनौती दे रही है। सरकार को ध्यान देना चाहिये कि प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको निर्देश दे कि विद्यालयों ने अच्छी पढाई हो और 50 से कम बच्चे न हो। ये काम करेंगे नही और स्कूल को मर्ज करने की बात कह रहे है।
वी ओ – कावर यात्रा को लेकर सपा सांसद ने कहा कि देखिए हिंदुस्तान संविधान पर चलेगा और हिंदुस्तान में जो गलती करेगा उसको सजा मिलनी चाहिए अगर समय से सजा नही दी जा रही है तो उत्तर प्रदेश और भारत सरकार की नकारात्मक सोच की देन है
कावर यात्रा पहले से भी होती आई है जो लोग पहले से खड़े होकर आपका अभिवादन कर रहे है और उनकी जाति पूछकर के उनके गले में पट्टा लगाकर के जानकारी करना हमारे समझ से भारत के संविधान के खिलाफ है।
बाइट-सनातन पांडेय सपा सांसद लोकसभा बलिया।