सत्य भारतीय स्कूल भोजपुर में स्टूडेंट लीडर काउंसिलशिप का इलेक्शन हुआ, छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
टेन न्यूज़ !! २७ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह, डेस्क@शाहजहांपुर
सत्य भारतीय स्कूल भोजपुर में स्टूडेंट लीडर काउंसिलशिप का इलेक्शन हुआ । जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाl हेड बॉय के लिए अरमान 5th ,आर्यन गंगवार 5th ,मोनीष क्लास 5th, हेड गर्ल के लिए लवी सिंह 5th ,कंचन 5th ,शालिनी 5 थे ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए थे ।
इसी तरह से हाउस कैप्टन का भी चुनाव हुआ । जिसमें कई बच्चे चुनाव लड़े ।चुनाव परिणाम घोषित होने पर हेड बॉय के रूप में मोनीष 5th को चुना गया और हेड गर्ल के रूप में लवी सिंह 5थे को चुना गया ।
इसी क्रम में शक्ति हाउस के कप्तान शालिनी ,शांति हाउस के कप्तान जितेश और वैभव हाउस के कप्तान सिद्धि सक्सेना को चुना गया। सभी छात्र -छात्राओं ने अपने पद की गोपनीयता की शपथ ली और अपना कार्यभार संभाला। सहायक अध्यापक शिवम, रेखा रानी ,करुना, रश्मि और शालू गंगवार ने भी बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिए ।
इसके साथ ही सत्य भारतीय स्कूल के हेड टीचर कृष्ण कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि अभी से छात्रों में एक लीडर शिप की भावना जाग्रत होगी जो यह आगे चलकर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे।