तिलहर मोहल्ला निजामगंज में घोड़ी वाले मंदिर निकट स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती धूम-धाम से मनाई
टेन न्यूज़ !! 12 जनवरी २०२४ !! अमुक सक्सेना,तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर मोहल्ला निजामगंज में घोड़ी वाले मंदिर निकट स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम पर अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने की। मुख्य अतिथि नन्हें सपनों की उड़ान शिक्षा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार रहे, विशिष्ट अतिथि गोविन्द सक्सेना रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अपने – अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम पर स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम पर दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आयुष गंगवार, देव गंगवार, ललित, खुशी श्रीवास्तव, आराध्या राठौर, पंखुडी राठौर, सुयश यादव, देव सक्सेना, सौम्या गंगवार, छायक सिंह, लक्ष्य रिया सिंह, अभिरुध सिंह, अभिक सक्सेना, निष्ठांक वर्मा आदि छात्र छात्रओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सूर्य कुमार गंगवार एडवोकेट ने किया।