शिक्षक एमएलसी का अजीतमल आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
टेन न्यूज़ !! २७ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया।
अजीतमल में भाजपा के शिक्षक एमएलसी मानवेन्द्र सिंह का कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले में राष्ट्रीय परशुराम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपिन तिवारी के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। एमएलसी ने भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे विकास की चर्चा की।
कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर स्थित विपिन तिवारी राष्ट्रीय परशुराम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर शिक्षक एमएलसी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में जो किया है वह और सरकार कभी नही कर सकती है उन्होेने कहा कि हर जनपद मे मेडीकल कॉलेज की स्थापना हो या अलंकार योजना के तहत विद्यालयों का उत्थान किया जा रहा है।कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में विद्यालयों की वाउन्ड्रीवॉल नही होती थी विधालय चारागाह बने हुए थे, लेकिन आज भाजपा सरकार में विद्यालयों में चाहे बिजली कनेक्शन हो शौचालय एवं वैठने के लिये फर्नीचर, पीएम श्री विद्यालय आदि जो विकास हुआ है।
वह देखने लायक है। वही उन्होनेे कहा कि भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र मे विकास किया है तो वही शिक्षको की उन्नति एवं अन्न्यन के लिये लगातार प्रयास कर रही है। वही जिला अध्यक्ष डा0 सर्वेश कठेरिया ने कहा कि भाजपा सरकार में गुण्डाराज खत्म करने तथा सभी का साथ सभी का विकास योजना पर कार्य करने का कार्य किया है। कार्यक्रम के शुरूआत में विपिन तिवारी ने अतिथियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानिक किया।
इस अवसर पर भजपा पदाधिकारी यशवीर सिखरवार, पिन्की सिंह, लाल दुबे, प्रबेाध चतुर्वेदी, प्रमोद दीक्षित, नीरज राजपूत, बृजेन्द्र सविता, पवन दुबे, संजीव दुबे, अंकित पोरवाल, बृजेन्द्र दीक्षित, आनन्द बाबू चर्तुवेदी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।