शिक्षा के मंदिर देश के भावी कर्णधारों की आधार शिला हैं राष्ट्र निर्माण में इनकी महती भूमिका: एडीएम एफआर
टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर देश के भावी कर्णधारों की आधार शिला हैं राष्ट्र निर्माण में इनकी महती भूमिका है। उक्त विचार एडीएम एफ आर अरविंद कुमार ने नगर के सत्येन्द्र ग्लोबल अकेडमी के तीन दिवसीय खेलकूद समारोह में नन्हे मुन्हे बच्चों को संबोधित करते हुये व्यक्त किये।
उन्होंने कहा राष्ट्र की रंग बिरंगी बगिया को पुष्पित पल्लवित करने में इनका बड़ा योगदान है। स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में एडीएम FR अरविंद कुमार ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिये कड़ी मेहनत ईमानदारी अनुशासन और गुरुजनों के प्रति श्रद्धा के साथ कार्य करने की नसीहत दी।

इस दौरान एसपी त्रिपाठी सौरभ तिवारी प्रणंजय नाजिया खान वंश अमन सिंह . प्रिया शर्मा वोस्की गुप्ता अभिषेक सिंह हरिओम शिप्रा रीतिका मुक्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
प्रबंधक गौरव चौहान ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । डायरेक्टर दीपक चौहान ने ADM FR अरविंद कुमार की शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
–







