पुलिस व स्वाट संयुक्त टीम द्वारा 14 वर्षीय नाबालिग लडकी की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! १४ अगस्त २०२५ !! रामजी पोरवाल, ब्यूरो चीफ, औरैया
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना पृथुयशश्य पुनीत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बिधूना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना बिधूना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कछपुरा में 14 वर्षीय नाबालिग लडकी की दुष्कर्म के बाद हत्या से सम्बन्धित अभियोग मु0अ0सं0 354/2025 धारा 65(1)/103(1) बीएनएस व 3(क)/4(2) पाँक्सो एक्ट का सफल अनावरण कर अभियुक्त सुरजीत सक्सेना (मृतका के सगे ताऊ का लडका) को गिरफ्तार किया है,
घटना दिनांक 10.08.2025 को सत्यनारायण सक्सेना जाति सक्सेना (भुर्जी) (OBC) पुत्र स्व० गंगाराम निवासी ग्राम कछपुरा थाना बिधूना जनपद औरैया द्वारा जरिए दूरभाष समय करीब 10.15 बजे स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिग बेटी उम्र करीब 14 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है उपरोक्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक औरैया व जनपदीय पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीगण मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता सत्यनारायण सक्सेना की पत्नी अपने पुत्र व पुत्रवधू के पास अपनी 03 पुत्रीयों के साथ नोयडा गयी हुई थी
मृतिका जो कि कक्षा 8 में पढ़ती थी इनमें सबसे छोटी थी, मृतका रात्रि 10.30 बजे अपने ताऊ के घर से राखी बांधकर घर आई थी और अन्दर से ताला बन्द करके बरामदे मे लेट गयी व मृतिका के पिता घर के बाहर झोपडी में लेटे हुए थे मृतका के पिता ने सुबह लगभग 08.00 बजे देखा कि उसकी बेटी सो कर नहीं उठी तो पडोस की एक छोटी बच्ची को ऊपर से कुदाकर घर के अन्दर भेजकर मुख्य गेट का ताला खुलवाकार देखा तो उसकी बेटी चारपाई पर मृत अवस्था में पडी थी मृतिका के पहने हुए कपड़ों पर खून के कुछ धब्बे मिले थे, शव का पंचायातनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार व गला दबाने से मृत्यु होने की पुष्टि हुई थी ।
जिसके सम्बन्ध में थाना बिधूना पर अभियोग मु0अ0सं0 354/2025 धारा 65(1)/103(1) बीएनएस व 3(क)/4(2) पाँक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसके सफल अनावरण हेतु टीमें लगी हुई थी इसी क्रम में थाना बिधूना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी जिसमें पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतिका के सगे ताऊ के लडके सुरजीत सक्सेना ने अपना जुर्म कुबूल किया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना बिधूना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदी है दिनांक 09.08.2025 को उसने ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन कर लिया था ,वह करीब 12 बजे रात्रि मे शौच करने के लिये अपने घर के सामने खेत मे गया था शौच करने के वाद सत्यनारायण के घर की तरफ हाथ धोने के लिये गया था अभियुक्त को पता था कि सत्यनारायण की पत्नी अपने बच्चो के पास नोयडा गयी है और उनकी नाबालिग लडकी घर पर अकेली है । सत्यनारायण बाहर सोते है ।
तभी उसकी नीयत खराब हो गयी थी तथा वह दीवार फांदकर मृतका के घर में घुस गया तथा नाबालिग लडकी से बलात्कार कर लोकलाज्जा के डर से उसकी हत्या कर दी अभियुक्त सीरियल क्राइम पेट्रोल देखने का शौकीन है जिससे उसने पुलिस को गुमराह करने व साक्ष्य मिटाने के प्रयास किये थे ।
अभियुक्त सुरजीत सक्सेना पुत्र हरीराम सक्सेना उम्र करीब 33 बर्ष निवासी कछपुरा मजरा देवरांव थाना बिधूना जिला औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है ll