• Sat. Oct 19th, 2024

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय, कन्नौज में विश्व रक्तदाता दिवस 2024 का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ

Bytennewsone.com

Jun 14, 2024
37 Views

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय, कन्नौज में विश्व रक्तदाता दिवस 2024 का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ



टेन न्यूज।। 14 जून 2024 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम विश्व रक्तदाता दिवस 2024 का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया ।

रक्तदान शिविर में कई गणमान्य व्यक्तियों एवं नागरिकों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया । इस दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया कि रक्तदान करना जनकल्याण का काम हैए हमारे रक्तदान से किसी का अमूल्य जीवन बच सकता है।

2024 में विश्व रक्तदाता दिवस का विषय है “दान का जश्न मनाने के 20 साल धन्यवाद,रक्तदाताओं !” (“Celebrating20 years of giving :THANK YOU,BLOOD DONORS !”) स्लोगन के साथ ही रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने व स्वैछिक रक्तदान के लिए लोगों को समय.समय पर रक्तदान करने एवं रक्तदान के प्रति जागरुक करने की अपील की गई ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विगत वर्षों सर्वाधिक रक्त दान करने वाले संस्थाओं के व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानि किया। तथा पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी रक्तदान किया।

इस अवसर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आन्नद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 शक्ति बसु, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पूरन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती उपासना रानी वर्मा सहित संबंधित चिकित्स उपलब्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *