• Thu. Nov 21st, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन/आत्मा योजनान्तर्गत गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Aug 1, 2024
52 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन/आत्मा योजनान्तर्गत गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! 01 अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन/आत्मा योजनान्तर्गत गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई

जिलाधिकारी ने डी0डी0कृषि को निर्देश दिये कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानो के हित में संचालित योजनाओ का लाभ पात्र किसानो को शतप्रतिशत दिलाया जाये। प्रगतिशील किसानो को ऐसे अनुसंधान केन्द्रो का भ्रमण कराया जाये जहां उद्यानीकरण के साथ-साथ नई तकनीकि कार्यक्रम किये जाते हैं। जिससे किसान अपनी फसल उत्पादन के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन आदि का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सके।

किसानो की समस्याओ को ध्यान में रखते हुये समुचित संसाधनो की उपलब्धता, शोधित बीज, खाद्य, कृषक मेला/गोष्ठी एवं वैज्ञानिको का भ्रमण आयोजित किये जायें। उन्होने कहा कि मक्के की फसल से ग्राउंडवाटर चैलेंज बनता जा रहा है। किसान भी इससे भिज्ञ है। अब किसान भी मक्के की फसल के साथ-साथ नई तकनीकि अपनाकर नई फसलों की ओर अग्रसित हो रहे हैं। देश में खाद्य तेल की कमी है। सूरजमुखी और जनपद में किस फसल पर मुनाफे की सम्भावनाये अधिक हंै, उसके सीड्स किसानो को उपलब्ध कराया जाये। किसानो के पास जमीन सीमित है, नई तकनीकि खेती के माध्यम से अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। जो अच्छा प्रोडक्शन हो उसी पर ध्यान दें, अनावश्यक किसानो पर कुछ भी न थोंपे।

श्री शुक्ल ने कहा कि किसानो की आय को दोगुना व तिगुना कैसे हो इस पर फोकस किया जाये, इसके साथ ही खेती सतत चले इस पर भी ध्यान देना होगा। अन्न/मिलेट्स/पौष्टिक अनाज पर प्राथमिकता देकर प्रमोट करें। अन्न/मिलेट्स/पौष्टिक पुनरोद्वार करने हेतु कार्यक्रम कर निःशुक्ल बीज मिनीकिट की बुवाई सुनिश्चित कराने तथा मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किये जाने पर जोर दिया जाये।

उन्होने कहा कि एन0एफ0एस0एम0 (कोर्स सीरियल) घटक अन्तर्गत संकर मक्का बीज पर प्रति कु0 रु0 दस हजार अथवा मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो अनुदान देय होगा। आत्मा योजनान्तर्गत कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र और आत्मा फार्म स्कूल में जो वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे समय से पूरा किया जाये। फार्म स्कूलो की प्रमुख गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाये।

बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, डी0डी0 कृषि श्री प्रमोद सिरोही, जिला कृषि अधिकारी श्री आवेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed