कैश वैन में तैनात गनमैन की बंदूक से गोली लगाने से घायल हैल्पर की उपचार के दौरान मृत्यु मृतक के भाई ने गनमैन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
भंडारा खाते समय कैश वैन में रखी गनमैन की दोनाली बंदूक से चली थी गोली दो लोगों हुए थे घायल
टेन न्यूज़ !! ०२ अगस्त २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
जनपद के बेला थाना अंतर्गत विगत 28 जुलाई को बेला में भंडारा खाते समय बैंक कैश वैन में रखी गनमैन की भरी दोनाली बंदूक से अचानक हुए गोलीकांड में घायल वैन हैल्पर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, मृतक के भाई ने गनमैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम नगला मानधाता थाना फ्रेण्ड्स कलोनी इटावा ने बेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरा भाई शिवकुमार जाटव उम्र करीब 24 बर्ष सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया अनाज मंडी शाखा अशोक नगर इटावा मे कैश की गाडी पर सीसा सिक्योरिटी मे हैल्पर की ड्यूटी करता था दिनांक 28/07/2025 की सुवह करीब 10 बजे कैश लेकर गाडी संख्या एचपी 93-8689 पर ड्यूटी गये थे,
गाड़ी में सुभाष पाण्डे पुत्र रामस्वरूप पाण्डे निवासी बमनपुरा थाना इकदिल इटावा गनमैन ड्यूटी पर था एंव चालक शिवकुमार भारद्वाज व ब्रहमचन्द्र शाक्य दूसरा गनमैन था व पंकज यादव पुत्र अजब सिंह नि0 पडुआ अड्डा पो० दतावली इटावा भी गाडी में ड्यूटी पर थे। इसके बाद धुपकरी सेण्ट्रल बैंक की शाखा में कैश देकर वापस आये और कस्बा बेला में गोपाल बाटिका के सामने गाड़ी खड़ी करके भण्डारे से खाना लेकर गाड़ी के पास खा रहे थे, प्रदीप कुमार ने बताया कि गनमैन सुभाष पाण्डे ने अपनी लोड डबल बैरल बन्दूक गाड़ी के अन्दर रख दी।
मेरे भाई शिवकुमार द्वारा गाड़ी का दरवाजा खोलने पर बन्दूक से अचानक गोली चलने से मेरे भाई के दाहिने पैर में लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस दौरान एक अन्य आशीष के भी पैर मे छर्रे लगे है। प्रदीप ने बताया कि गनमैन के साथी पंकज यादव ने जानकारी दी कि उसके भाई शिवकुमार के पैर में गोली लगी है, जिसे हम लोग एम्बूलेन्स से लेकर पीजीआई सैफई आ रहे है। सूचना पाकर हम लोग सैफई पहुंचे तो वहाँ देखा कि मेरे शिव कुमार की मृत्यु हो गई थी, और उक्त लोग वहाँ से भाग गये है।
मृतक कैश वैन हैल्पर के भाई ने बताया कि सुभाष पाण्डे गनमैन द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण ही बन्दूक से गोली चलने से मेरा भाई घायल हुआ और इनके द्वारा समय से अस्पताल न पहुंचाना और समय से इलाज न कराने में बरती गई लापरवाही के कारण ही मेरे भाई की मृत्यु हुई है, जिसके आधार पर बेला थाना पुलिस ने आरोपी गनमैन सुभाष पांडे पुत्र रामस्वरूप पांडे निवासी बमनपुरा इकदिल इटावा के विरुद्ध धारा 106 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।