• Wed. Feb 5th, 2025

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Dec 12, 2024
23 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कुंभ को लेकर भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय आदि द्वारा नामित टीमें जनपदों का भ्रमण कर गंगा की गुणवत्ता व साफ-सफाई की जांच करेगी, को दृष्टिगत रखते हुये वन विभाग, नगर पालिका, पंचायती विभाग समन्वय स्थापित कर एक समिति बनायें, जो 22 गंगा ग्राम का समय-समय पर विजिट कर प्रत्येक गांव का सैम्पल लेकर जांच करेगी और समय से सूचना उपलब्ध करायेगी। किसी भी दशा में गंदे पानी को गंगा में नहीं जाना चाहिए।

उन्होने निर्देश दिये कि मेंहदीघाट में काली नदी गंगा में मिलती है, को दृष्टिगत रखते हुये काली नदी के किनारे-किनारे ग्रामो का भी गंदा डिस्चार्ज पानी सीधे काली नदी में नही जाना चाहिये।

जनपद क्षेत्र के अंतर्गत काली नदी में पांच-पांच किलोमीटर के अन्तराल में सैम्पल लेकर पानी के गुणवत्ता की जांच कर लोकशन सहित सूचना उपलब्ध करायी जाये।
चिंतामणि नाले में जो बायोरेेमेडिएशन किया जा रहा है, उसकी पुनः जांच की जाये, शासन के मानकनुसार बायोरेेमेडिएशन होना चाहिये।

गेस्ट हाउस, होटल आदि द्वारा सड़क के किनारे कूड़ा डालने और किसी दुकानदार द्वारा नालियो में पाॅलीथीन/डिस्पोजल फेकने की दशा में संबंधित को नोटिस जारी कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

मेंहदीघाट पुल के खम्बो की लाइटो को बदलकर हाई पाॅवर की लाइटे लगायी जाये, जिससे अच्छा प्रकाश मिल सके। घाट पर साफ-सफाई के साथ-साथ अच्छे पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।

नगर निकाय छिबरामऊ में एसटीपी बनाने हेतु ग्राम पंचायत का प्रस्ताव लेकर शीघ्र स्थल का चिन्हांकन किया जाये।
सौरिख और छिबरामऊ के क्षेत्र में जहां प्लास्टिक मैनेजमेन्ट यूनिट (पीएमयू) बननी है, जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा उस साइट का पुनः निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायी जाये।

वन विभाग द्वारा गंगा की अविरलता व निर्मलता और स्वच्छता बनाये रखने हेतु अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया जाये।

सभी विभागीय अधिकारी वृक्षारोपण की अन्र्तविभागीय सत्यापन की सूचना ससमय से उपलब्ध करायें।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी श्री हेमन्त सेठ, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed