मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह की अध्यक्ष्ता में सहकारिता विभाग की डीएलसी आई०वाई०सी० 2025 की बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २१ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर
मुख्य कार्यकारी अधिकरी/मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह की अध्यक्ष्ता में कलेक्ट्रेट सभागार में सहकारिता विभाग की डीएलसी आई०वाई०सी० 2025 की बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधक, सहकारिता द्वारा डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी (डी०एल०सी०) के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया गया तथा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के रूप में मनाये जाने के विषय में जानकारी दी। जोकि “Cooperative Build a Better World” की थीम के साथ की गयी।
बैठक में समिति में सम्मिलित सदस्यों / विभागाध्यक्षों से अपनी कार्ययोजना से संबंधित सुझाव मांगे गये एवं ग्रामीण से लेकर जिले स्तर पर आई०वाई०सी० (इन्टरनेशनल कोआपरेटिव ईयर 2025) से संबंधित आयोजनों / गोष्ठियो / सम्मेलनों के आयोजन को लेकर रूपरेखा बनायी गयी ताकि निचले स्तर तक सहकारिता की भावना एवं उद्देश्यों को पहुंचाया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थिति समस्त अधिकारियों तथा जनपद की सहकारी समितियो से आये सचिवों को अवगत कराया कि सहकारी समितियां सिर्फ उर्वरक बिक्री केन्द्र एवं मूल्यसर्मथन योजना के अन्तर्गत धान खरीद व गेहूँ खरीद तक ही सीमित न रहें बल्कि दक्षिण भारत की समितियों की तर्ज पर इनोवेटिव कार्य करें त
था समितियो की आय में बढ़ोत्तरी करें, जिससे जमीनी स्तर पर सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा मिल सके और भारत सरकार, सहकारिता मंत्रालय के मंशानुरूप अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का सपना साकार हो सके। डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेण्ट मैनेजर (डी०डी०एम०) नाबार्ड द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सहकारिता को सृदृढ़ करने हेतु समितियो को पर्याप्त संशाधन की आवश्यकता है।
बैठक के दौरान जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकरी, सहायक निदेशक मत्स्य, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला सहकारी बैंक लि0, डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेण्ट मैनेजर (डी0डी0एम0) नाबार्ड, जनरल मैनेजर जिला दुग्ध संघ, नेषनल डेयरी डेवलपमेण्ट बोर्ड(एनडीडीबी) के प्रतिनिधि, एफ0सी0आई0 के प्रतिनिधि, जिला पंचायत राज अधिकारी, . जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।