• Fri. Oct 18th, 2024

देश के प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति एवं बच्चें को ‘एक पेड़ मां के नाम’ रोपित करने हेतु आह्वान किया

Bytennewsone.com

Jul 24, 2024
54 Views

देश के प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति एवं बच्चें को ‘एक पेड़ मां के नाम’ रोपित करने हेतु आह्वान किया



टेन न्यूज़ !! २४ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


देश के प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति एवं बच्चें को ‘एक पेड़ मां के नाम’ रोपित करने हेतु आह्वान किया है l इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश में 36.5 करोड़ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत दिए गए नारे ”पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” के अंतर्गत जनपद के जिलाधिकारी द्वारा एक अनूठी पहल की गयी है l
इस पहल के अन्तर्गत  जिलाधिकारी के नेतृत्व में  पौधा भंडारा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है l जिलाधिकारी कार्यालय तथा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले जन साधरण / फरियादियों को उनसे वार्ता कर उनकी पसंद के फलदायी पौधे निशुल्क वितरित किया जा रहा है l यह जानकारी प्रभारी वनाधिकारी श्री हेमंत सेठ ने दी l
उन्होंने बताया कि यह फलदार पौधे वन विभाग एवं उद्यान विभाग की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं l इस पहल के तहत अधिकतर लोगों की पहली पसंद आम का पौधा बनी हुई है l अतः आम के पौधों का अधिकाधिक वितरण किया जा रहा है l बताया है कि इन फलदार वृक्षों को एक विशेष प्रकार के टैग के साथ वितरित किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के लोगो को प्रमुखता से दर्शाया गया है l बताया कि इस अभियान के दौरान यह पाया जा रहा है कि लोग अपनी पसंद के पौधों को बहुत उत्साह के साथ ले जा रहे हैं l
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तो लोगों का उत्साह काफ़ी देखने को मिल रहा है l  इस मौके पर जिन लोगों ने फलदार के अतिरिक्त अन्य प्रजाति के पौधों की मांग की उन्हें भी वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है l बताया कि इस समस्त पौधे भंडारे का संपूर्ण विवरण रखा जा रहा है, जिससे लगाए जाने वाले पौधे, लगाने वाले व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड रहे तथा बाद में उनसे संपर्क कर इस अभियान की सार्थकता तथा पौधों की जीवितता का आकलन किया जा सके
दुघर्टनाओं की संख्या पर विराम लगता हुआ दिखना चाहिए। दुर्घटनाओं को रोकने के लिये बेहतर रणनीति तैयार की जाये। विगत वर्ष की अपेक्षा सड़क दुघर्टनाओं की संख्या घटी है किन्तु मरने वालों की संख्या बढ़ी है। यह बात जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होनें कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करवाया जाये l
यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये l कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले विद्यालयों चिन्हित कर चेतावनी पत्र जारी किया जाये। उल्लघंन करने वालें विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जाये। कहा कि सभी विद्यालयों के वाहन चालकों को निर्देशित किया जाये कि नशे की हालत में  स्कूली वाहन न चलाये। नशे की हालत में पकड़े जाने पर संबंधित विद्यालय की मान्यता रद्द करने के साथ ही चालक का लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाये ।
श्री शुक्ल ने कहा कि होटल/ढाबों में पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए, पार्किंग व्यवस्था न होने से दुघर्टनाओं की संभावना बनी रहती है। ऐसे होटल/ढाबों को निर्देशित किया जाये कि होटल/ढाबों के पास सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा न होने दें, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कहा कि संज्ञान में आया है कि सड़क दुघर्टनाओं में अधिकतर भूमिका डम्फर की होती है। अभियान चलाकर ओवरलोडिंग एंव ओवर स्पीड डम्फर वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कन्नौज से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाने हेतु सही साइन बोर्ड लगाया जाये। कहा कि सूचना प्राप्त होने पर एम्बुलेंस वालों का कार्य है कि घायलों को समय से नजदीक अस्पताल में भर्ती कराना है।
उन्होनें कहा कि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग  द्वारा 100 घनमीटर तक खनन/ परिवहन के लिए कृषक को Upminemitra.in पर आवश्यक सूचना भरते हुये पंजीकृत करना है और पंजीकृत की प्रति के साथ वह स्वंय की भूमि पर मिट्टी खनन व परिवहन कर सकता है।
इसके अतिरिक्त पोर्टल पर सरकारी कार्यो एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा साधारण मिट्टी का विक्रय के लिये अनुमति प्राप्त हेतु आवेदन किये जाने की व्यवस्था है। यदि किसी भी व्यक्ति/कृषक के द्वारा बिना पंजीकरण/अनुमति प्राप्त किये मिट्टी का खनन/परिवहन किया जाता है, तो उसके विरूद्ध उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संसार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुश्री इज्या तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *