जहरखुरानी के शिकार व्यक्ति को रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर उतारा

पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती हालत खराब होने पर हायर सेंटर किया गया रेंफर
टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२६ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल
औरैया। भिवानी से इटावा अपने घर आ रहे एक अधेड़ व्यक्ति को बदमाशों ने जहर खुरानी का शिकार बनाकर इटावा जाने वाली मेमू में बैठा दिया। बेहोसी पड़ा देख यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी।स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। रेलवे स्टेशन पर उताकर रेलवे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डाक्टर गौरव ने हालत खराब होने पर हायर रैफर कर दिया जेब से निकले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।
नन्दराम पुत्र परशुराम निवासी संतोषपुर इटगवां जिला इटावा उम्र करीब 45 वर्ष भिवानी से अपने घर के लिये ट्रेन पर बैठा था इटावा स्टेशन पर उतरने के बाद बदमाशों ने उसको जहरीला पदार्थ खिला कर उसकी आगे जेब काटकर नगदी पार कर दी और सुबह 64632 शिकोहाबाद से कानपुर जाने वाली मेमू ट्रैन में बैठा दिया। ट्रेन में बेहोसी हालात की सूचना किसी ने स्टेशन मास्टर को सूचना दे दी स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को जानकारी दी तो आरपीएफ ने अधेड़ को रेलवे स्टेशन पर उतारकर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करवाया।
अधेड़ की जेब से निकले टिकट एवं मोबाईल से पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया तो उनके पिता परशुराम अपने भतीजे के साथ अस्पताल पहुंचे जहां हालत खराब होने पर डॉक्टर गौरव ने उसे हायर सेंटर अस्पताल रैफर कर दिया। अधेड़ के पिता परशुराम ने बताया कि परिवार में एक मौत होने के बाद यह उनके शान्ति हवन में शामिल होने आया था lसूचना पर जीआरपी फफूंद के उपनिरीक्षक अजीत कुमार ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।





