फफूंद रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट यात्रा करने पर 3,320 रुपये का जुर्माना वसूला
टेन न्यूज़ !! १९ जुलाई २०२५ !! रामजी पोरवाल ब्यूरो, औरैया।
दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। टिकट परीक्षक दल ने अभियान के दौरान 20 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा और उनसे कुल ₹3,320 का जुर्माना वसूला गया।
टिकट निरीक्षक राजकुमार एवं अंकित राज ने बताया कि चेकिंग के दौरान इन सभी यात्रियों को यात्रा टिकट के बिना सफर करते हुए पकड़ा गया। नियमानुसार उनसे जुर्माना वसूल कर आगामी कार्रवाई की गई।
इस अभियान में सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे थाना उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल हेत सिंह भी मौजूद रहे। अभियान की निगरानी हेड प्रभारी अमर सिंह ने की, जिन्होंने बताया कि ऐसे टिकट चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
रेलवे विभाग की इस कार्रवाई से यात्रियों में अनुशासन का संदेश गया है और जिम्मेदार यात्रा व्यवहार को बढ़ावा देने की दिशा में इसे अहम कदम माना जा रहा है।