तिलहर-रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल से संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर-रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल से संपन्न हुई। इस मौके पर एसडीएम तिलहर क्षेत्राधिकार प्रयांक जैन व थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।
डभौरा गांव में अधिकारियों ने गणमान्यों के साथ बैठक कर परस्पर सौहार्द के साथ ईद मानने की अपील की। शुक्रवार को अलबिदा की नमाज के दौरान सीओ व कोतवाल ने नगर में बड़ी मस्जिद, जामा मस्जिद, जंगल बाली मस्जिद, चौहटिया मस्जिद, छिपियों बाली मस्जिद, बहीदुउल्ला गंज मस्जिद तथा रेलवे स्टेशन से सटे गांव डभौरा में मस्जिद में नमाज अदा किए जाने का जायजा लिया। डभौरा में प्रधान शवनम अंसारी की पति शकील अंसारी व ।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य आसफाक खां के सानिध्य में बैठक की। अधिकारियों ने ईद उल फितर को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से मानने की अपील की। सीओ श्री जैन ने कहा की ईद के दिन बाइक से तीन और चार की संख्या में फर्राटे भरने की हिदायत देकर समझाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी ।