तिलहर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे गेट नंबर 334 सी के रेलवे पथ पर ट्रैक मेंटेनेंस, स्लीपर व पटरी बदलने और मरम्मत का कार्य चौथे भी जारी रहा
टेन न्यूज़ !! २८ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर निगोही मार्ग स्थित तिलहर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे गेट नंबर 334 सी के रेलवे पथ पर ट्रैक मेंटेनेंस, स्लीपर व पटरी बदलने और मरम्मत का कार्य मंगलवार को चौथे भी जारी रहा। गेट बंद होने से राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को मेन और लूप लाइन पर लाइन डालने का काम जारी रहेगा। 29 अगस्त तक तक काम होने के कारण गेट से आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण सक्सेना ने बताया कि रेलवे ट्रैक की छह दिवसीय मरम्मत का कार्य 24 अगस्त शनिवार से शुरू किया गया है। जिसके कारण तिलहर निगोही मार्ग स्थित गेट नंबर 334 सी 29 अगस्त तक बंद है। इस मार्ग से आने जाने के लिए गेट नंबर 332 बहादुरपुर हाल्ट और गेट नंबर 333 रुजवारी क्रॉसिंग वह 336 गुलचम्पा क्रॉसिंग से आवागमन संचालित है।
अरुण सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को मेंन लाइन पर स्लीपर बदलने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। बुधवार को मेंन और लूप लाइन पर लाइन डालने का काम किया जाएगा। 29 अगस्त को डामर डालकर मेंटेनेंस कार्य पूरा कर लिया जाएगा।