जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

रसेवन मे ट्रैक्टर ने बाइक को कुचला, दो लोग गंभीर घायल

By Ten News One Desk

Published on:

190 Views

रसेवन मे ट्रैक्टर ने बाइक को कुचला, दो लोग गंभीर घायल



टेन न्यूज़ !! ०३ अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा (शाहजहाँपुर) महोदय निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी ग्रा० सिरसा तह० दातागंज (बदायू) से फतेहगंज पूर्वी तह० फरीदपुर बरेली आ रहा था तथा प्रार्थी ने अपनी मोटर साइकिल ग्रा० रसेवन मे सडक किनारे खड़ी कर दी थी घटना दि0 24/03/24 समय लगभग सायं 07.00 बजे की है।

प्रार्थी का भतीजा सत्यवीर S/O रामचन्द्र R/O ग्रा0 सिरसा तह० दातागंज जि० बदायूं तथा सत्यवीर का साला राजकुमार S/O रामदास R/O कस्बा फतेहगंज पूर्वी (बरेली) दोनो सिरसा से फतेहगंज पूर्वी सवारी से आ रहे थे तथा दोनो ग्रा0 रसेवन मे सडक किनारे प्रार्थी की मोटरसाइ‌किल के पास प्रार्थी का इंतजार कर रहे थे।

प्रार्थी पान पुडिया की दुकान देखने आस पास गया था। उसी बीच फतेहगंज से रसेवन की तरफ जाने वाले एक तेज गति और लापरवाही से आ रहे एक ट्रैक्टर ने प्रार्थी की मोटरसाइकिल के ऊपर ट्रेक्टर चढा दिया पास खडे सत्यवीर तथा राजकुमार को बुरी तरह कुचल दिया।

दोनो बच्चे अस्पताल में भर्ती है जान बचना मुश्किल है। गाँव वालो से पूछताछ कर पता चला कि ट्रेक्टर ग्रा० कुनिया तह० तिलहर के रहने वाले सत्यवीर S/O रामनाथ का है। जो कि टक्कर मारने के बाद भाग गया तथा अभी तक फरार है। बहरहाल पीड़ित की तहरीर पर कटरा पुलिस ने ट्रैक्टर व् चाक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कर्यबाही शुरू कर दी है !

 

रसेवन मे ट्रैक्टर ने बाइक को कुचला, दो लोग गंभीर घायल

Published On:
---Advertisement---
190 Views

रसेवन मे ट्रैक्टर ने बाइक को कुचला, दो लोग गंभीर घायल



टेन न्यूज़ !! ०३ अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा (शाहजहाँपुर) महोदय निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी ग्रा० सिरसा तह० दातागंज (बदायू) से फतेहगंज पूर्वी तह० फरीदपुर बरेली आ रहा था तथा प्रार्थी ने अपनी मोटर साइकिल ग्रा० रसेवन मे सडक किनारे खड़ी कर दी थी घटना दि0 24/03/24 समय लगभग सायं 07.00 बजे की है।

प्रार्थी का भतीजा सत्यवीर S/O रामचन्द्र R/O ग्रा0 सिरसा तह० दातागंज जि० बदायूं तथा सत्यवीर का साला राजकुमार S/O रामदास R/O कस्बा फतेहगंज पूर्वी (बरेली) दोनो सिरसा से फतेहगंज पूर्वी सवारी से आ रहे थे तथा दोनो ग्रा0 रसेवन मे सडक किनारे प्रार्थी की मोटरसाइ‌किल के पास प्रार्थी का इंतजार कर रहे थे।

प्रार्थी पान पुडिया की दुकान देखने आस पास गया था। उसी बीच फतेहगंज से रसेवन की तरफ जाने वाले एक तेज गति और लापरवाही से आ रहे एक ट्रैक्टर ने प्रार्थी की मोटरसाइकिल के ऊपर ट्रेक्टर चढा दिया पास खडे सत्यवीर तथा राजकुमार को बुरी तरह कुचल दिया।

दोनो बच्चे अस्पताल में भर्ती है जान बचना मुश्किल है। गाँव वालो से पूछताछ कर पता चला कि ट्रेक्टर ग्रा० कुनिया तह० तिलहर के रहने वाले सत्यवीर S/O रामनाथ का है। जो कि टक्कर मारने के बाद भाग गया तथा अभी तक फरार है। बहरहाल पीड़ित की तहरीर पर कटरा पुलिस ने ट्रैक्टर व् चाक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कर्यबाही शुरू कर दी है !

 

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment