यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह 2025 का हुआ भव्य समापन, डीएम व एसपी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

टेन न्यूज़ ii 03 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : रामजी पोरवाल ब्यूरो, लोकेशन : औरैया
औरैया में चल रहे यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह—नवम्बर 2025 का भव्य समापन नेशनल सेम्फोर्ड स्कूल में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समापन समारोह में जिले के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अधिकारियों ने बच्चों, विद्यालयों और अभिभावकों को जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक तथा सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि दुर्घटना के समय उपस्थित व्यक्ति यदि नेक नागरिक बनकर पीड़ित की मदद करता है तो उसकी जान भी बच सकती है और सरकार द्वारा उसे पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
अधिकारियों ने विशेष रूप से संदेश दिया• दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं और पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक का हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
• चारपहिया वाहन में हमेशा सीट बेल्ट लगाएं।
• लेन ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग से बचें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं।
• नशे की हालत में या मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। यातायात पुलिस औरैया द्वारा सभी को हैंडबिल और पंपलेट वितरित किए गए।
इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी औरैया, प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
टेन न्यूज के लिए औरैया से
ब्यूरो चीफ — रामजी पोरवाल की रिपोर्ट






