अलग-अलग गांवों से दो युवतियां लापता, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे
टेन न्यूज़ !! २१ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ – रामजी पोरवाल, औरैया
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों से दो युवतियों के लापता होने की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मालगवां चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री दिनांक 18 जुलाई को दोपहर खेतों की ओर गई थी, लेकिन काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास तलाश की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
वहीं अटसू चौकी क्षेत्र के एक अन्य गांव की महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री दिनांक 16 जुलाई को बिना बताए घर से कहीं चली गई है और तब से वह लापता है।
पुलिस ने दोनों प्रकरणों में गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों द्वारा किसी पर कोई संदेह नहीं जताया गया है, फिर भी पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है।