दो युवकों ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
टेन न्यूज़ !! १७ जुलाई २०२५ !! रामजी पोरवाल, ब्यूरो चीफ | औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में युवकों द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने से हड़कंप मच गया। गंभीर स्थिति में परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अजीतमल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पहली घटना अटसू चौकी क्षेत्र के साफर गांव की है, जहां धर्मेंद्र पुत्र प्रमोद कुमार ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी मां सुखदेवी ने समय रहते उन्हें सीएचसी पहुंचाया।
दूसरी घटना में भौनी का पुरवा निवासी पंकज पुत्र ओमप्रकाश ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने तत्काल उन्हें भी सीएचसी पहुंचाया।
डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है और बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।