मिशन शक्ति-5 के तहत थाने में गरीब व बेसहारा वृद्ध महिलाओं की मदद, अंडर ट्रेनिंग सीओ गायत्री यादव ने बांटे खाद्य सामग्री और अंगवस्त्र
टेन न्यूज़ !! २५ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, लोकेशन : पीलीभीत
जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्रगत मिशन शक्ति-5 अभियान के अंतर्गत थाने में अंडर ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी गायत्री यादव ने गरीब एवं बेसहारा वृद्ध महिलाओं की मदद की।
इस दौरान सीओ ने तीन वृद्ध महिलाओं को खाने-पीने का सामान और अंगवस्त्र भेंट किए तथा उनके स्वास्थ्य की देखभाल हेतु चिकित्सीय सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र की ऐसी महिलाएँ जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उनकी तलाश कर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
सीओ गायत्री यादव ने आश्वासन दिया कि महिलाएँ किसी भी समय थाने में आकर अपनी समस्याएँ बता सकती हैं और उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी। टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचंद्र सक्सेना सक्सेना की रिपोर्ट