26 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर एवं जले हुये ग्रामों के भू-अभिलेख, ग्राम सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, यू-विन पोर्टल, आयुष्मान कार्ड आदि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! १० जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर एवं जले हुये ग्रामों के भू-अभिलेख, ग्राम सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, यू-विन पोर्टल, आयुष्मान कार्ड आदि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन-जिन गांवों में अभिलेख बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है, उसमें गति लायी जाये। 7 गावों के भू-अभिलेखों का कार्य पूर्ण होने की अवस्था में है।
औद्यौगिक गलियारा हेतु हो रहे बैनामें की समीक्षा करते हुए कहा कि बैमानें कराने के कार्य में गति बढ़ाई जाये। पट्टे की जमीनों के बैनामों में सावधानी बरती जाये। अधिकारी गांव के लोगों से संपर्क में रहें।
रिकार्ड आपरेशन ग्राम सर्वें की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि नक्शे, खतौनी, आदि के रिकार्ड में जो त्रुटियां आती है उसे ठीक करने के लिये ही रिकार्ड सर्वें चलाया गया है। सर्वें को गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये।
यू-विन पोर्टल की समीक्षा करते हुये कहा कि वैक्सीनेशन का क्रास वैरीफिकेशन किया जाये। यू-विन पोर्टल के माध्यम से अपना वैक्सीनेशन का कार्य बढ़ाये। वैक्सीनेशन का ओवर ड्यू, तालग्राम 6038, तिर्वा 4722, छिबरामऊ 4698, होने पर नाराजगी प्रकट की। कहा कि छिबरामऊ में स्वास्थ्य विभाग की प्रगति हमेशा खराब रहती है। क्वालिटी के साथ दक्षता को बढ़ायें।
जिलाधिकारी ने टी0बी0 के संबंध में समीक्षा करते हुये कहा कि अधिक से अधिक टी0बी0 रोगियों को चिन्हित कर इलाज मुहैया कराया जाये। अभी तक 27 नये टी0बी0 रोगियों का चिन्हांकन किया गया है। चिन्हांकन के कार्य में गति लायी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी , अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।