• Thu. Nov 21st, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Nov 7, 2024
20 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ०७ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में सेक्टर मजिस्टेªटो के साथ बैठक सम्पन्न हुयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम किया जा रहा है। कहा कि फार्म 6 व 7 को को सही तरीके से भरायें इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक-29.10. 2024 को किया जा चुका है

एवं आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली में दावे-आपत्ति दिनांकः 28 नवम्बर, 2024 तक प्राप्त किए जाएगें। कहा कि दिनांक 09 नवंबर, 10 नवंबर, 23 नवंबर, 24 नवम्बर 2024 को विशेष तिथियां निर्धारित है तथा दाव/आपत्तियों के निस्तारण की अंतिम तिथि 24.12.2024 है और निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 6 जनवरी 2025 को निर्धारित है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान दिवसों में सेक्टर ऑफिसर द्वारा आवंटित मतदेय स्थलों पर भ्रमण कर सुनिश्चित कर लेगें कि मतदेय स्थल पर बूथ लेविल ऑफिसर दिनांकः 29.10.2024 को आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली एवं पर्याप्त फार्म-6, 7 एवं 8 के साथ उपस्थित हैं अथवा नहीं।

उपलब्ध कराई गई चेकलिस्ट में अंकित बिन्दुओं पर समीक्षा कर आख्या सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालय में उपलब्ध करायेगें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन/विशेष अभियान दिवसों में प्राप्त होने वाले फार्म-6, 7 एवं 8 से संबंधित सूचना उपलब्ध कराए गए प्रारूप पर तैयार कर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी ध् निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालय में प्रथम एवं द्वितीय विशेष अभियान की सूचना दिनांक 10.11.2024 को तथा तृतीय/चतुर्थ विशेष अभियान की सूचना दिनांकरू 24.11.2024 को उपलब्ध कराये।

श्री शुक्ल ने कहा कि बी०एल०ओ० के पास प्राप्त फार्मों में आयु, निवास, फोटो की जांच अवश्य कर लें। बी०एल०ओ० 24 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के फार्म-6 प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित मतदाता का नाम पहले से ही किसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित न हों, यदि नाम अन्य किसी विधानसभा में सम्मिलित है तो फार्म-8 का उपयोग कराए जाने हेतु सम्बन्धित को अवगत कराएं।

उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अवधि में किसी भी दिवस श्रीमती सुनीता सिंह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ महोदया द्वारा भ्रमण किया जाना प्रस्तावित है। अतः सम्बन्धित बी०एल०ओ० द्वारा प्राप्त फार्मों को प्रतिदिन ठस्व् ंचच पर व्दसपदम किया जाएं एवं लेखा-जोखा व्यवस्थित ढंग से रखा जाएं।

उन्होंने कहा कि जनगणना-2011 के अनुसार जनपद का जेण्डर रेशियों 879 हैं। यह भी समीक्षा कर लें कि आवंटित मतदेय स्थलों पर जेण्डर रेशियों मानक से कम तो नहीं है। जेण्डर रेशियों मानक से कम होने की दशा में सम्बन्धित बी०एल०ओ० महिलाओं का पंजीकरण कर जेण्डर रेशियों के मानक के अनुरूप अपेक्षित सुधार लाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शत्-प्रतिशत पंजीकरण किए जाने के निर्देश दिए गए है।

जांच के समय 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की भी समीक्षा अवश्य की जाए। समस्त बी०एल०ओ० के माध्यम से दिव्यांगध्80़ मतदाताओं का सत्यापन कर लिया जाएं एवं छुटे माकर्ड ध् दिव्यांग मतदाताओं की मार्किंग अवश्य कर लें किसी भी मतदेय स्थल पर फार्म-6 एवं 7 की संख्या शून्य न हों।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह सहित समस्त विधानसभाओं के सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed