• Fri. Mar 14th, 2025

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 515 जोड़ो का विवाह कैन्ट स्थित रामलीला ग्राउण्ड शाहजहांपुर में हुआ सम्पन्न

Bytennewsone.com

Mar 7, 2025
18 Views

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 515 जोड़ो का विवाह कैन्ट स्थित रामलीला ग्राउण्ड शाहजहांपुर में हुआ सम्पन्न



मुख्य अतिथि  वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद


बेटियां पैदा होने पर भी अब लोग मनाएगें खुशियां, बेटिया नहीं है किसी पर बोझः वि0मंत्री


खुशी खुशहाल रहे, किसी भी बेटी को न करें परेशान, बहुत सख्त है कानूनरू वि0मं0 खन्ना


टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर


मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत 515 जोड़ो का विवाह कैन्ट स्थित रामलीला ग्राउण्ड मे सम्पन्न कराया गया।

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर व माता लक्ष्मी एवं गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में कुल 515 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें नगर निगम शाहजहाँपुर से 291, ब्लांक ददरौल से 45 तथा भावलखेड़ा से 179 जोडे़ कुल 515 नवयुगलों का रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।

मुख्य अतिथि ने सेल्फी प्वाइंट पर पहुंच कर नव दंपत्तियों को उपहार भेंट किये तथा पंडाल में पहुंच कर अशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होने वर पक्ष को हीदायत दी की किसी तरह परेशान न करें, खुशी खुशहाल रहे कानून बहुत सख्त है।

मुख्य अतिथि ने नव दंपतियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए पैदा होने से लेकर विवाह तक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम उन लोगों के सपनों का साकार करने वाला है जो लोग लड़की के पैदा होने के दिन से ही शादी के लिए फिक्रमंद हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कई ऐसी योजनाएं चलाई बेटी पैदा होने से लेकर विवाह तक हर स्तर पर कोशिश की है कि लड़की को बोझ ना समझा जाए। सरका द्वारा गरीब परिवारों की जिज्ञासाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

उन्होने बताया कि जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा जिनकी आमदनी सलाना 2 लाख से कम है उनकी बेटियों के लिये प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत छह चरणों में रुपए 25,000 दिया जाता है। अब बेटियां पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बन रही है तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से धनोपाजर्न कर स्वयं अपना खर्चा चलाती हैं। शादी लायक होने पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बिना दहेज के विवाह कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समाज में दहेज एक जहर जैसी बीमारी है जिससे गरीब लोग बहुत राहत मिल रही हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत प्रदेश में लाखों परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। समाज में जहर जैसी बीमारी दहेज प्रथा दूर हो रही है। मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया है, यह प्रदेश की चर्चित योजना है। उन्होंने सभी नव जोड़ों को नव दंपत्ति जीवन की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में खुश रहने के लिए कहा।

इस अवसर पर महापौर अर्चना वर्मा, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, विधायक पुवांया चेतराम, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नव दंपतियों को अपना आशीर्वचन दिया।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत मिलने वाले लाभ के संबंध में बताया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष के0सी0 मिश्र, भाजपा नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed