• Wed. Dec 4th, 2024

परिवार परामर्श केन्द्र,महिला थाना जनपद कन्नौज में पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में दोनो पक्षों की सुनवाई कर समझौता कराने का प्रयास किया गया

Bytennewsone.com

Dec 3, 2024
10 Views

परिवार परामर्श केन्द्र,महिला थाना जनपद कन्नौज में पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में दोनो पक्षों की सुनवाई कर समझौता कराने का प्रयास किया गया



टेन न्यूज़ !! ०३ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


परिवार परामर्श केन्द्र,महिला थाना जनपद कन्नौज में पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में निम्न अधि0/कर्मचारियों( निरीक्षक रंजना पांडेय, म०आ०- अनामिका यादव एवं सीमा यादव) की उपस्थिति में दोनो पक्षों की सुनवाई कर समझौता कराने का प्रयास किया गया ।

उपरोक्त कमेटी की मध्यस्थता के चलते आज दिनाँक 03.12.2024 को 02 परिवारों को बिखरने से बचाया गया जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी दोनों आपसी मनमुटाव भुलाकर साथ–साथ रहने को तैयार हो गये हैं और खुशी–खुशी अपने घर चले गये। परिवर परामर्श केन्द्र बिखरे परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वाहन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *