तिलहर में अधिवक्ता से मारपीट का आरोप, वकीलों ने प्रदर्शन कर सीओ को सौंपी तहरीर, कार्यवाही की मांग Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में बड़ा पुल हादसा, 6 की मौत, कई घायल, आवाजाही ठप बड़ी खबर: शाहजहाँपुर के इस क्षेत्र में रोडवेज बस और ईको की जबरदस्त टक्कर, ईको चालक की मौके पर मौत जिला पंचायत की बैठक 12 जुलाई को समय 12 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी मीरानपुर कटरा क्षेत्रगत पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न”
---Advertisement---

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत टीम डी०एम०एच०पी० के द्वारा ब्लॉक कन्नौज के सरायमीरा स्थित केoकेoसीoएनoइण्टर कॉलेज, में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आरंभ किया

By Ten News One Desk

Published on:

112 Views

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत टीम डी०एम०एच०पी० के द्वारा ब्लॉक कन्नौज के सरायमीरा स्थित केoकेoसीoएनoइण्टर कॉलेज, में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आरंभ किया



टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


सोमवार को जनपद कन्नौज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत टीम डी०एम०एच०पी० के द्वारा ब्लॉक कन्नौज के सरायमीरा स्थित केoकेoसीoएनoइण्टर कॉलेज, में आज मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आरंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo स्वदेश गुप्ता के द्वारा किया गया l

विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के समस्त छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, निबंध, स्लोगन, भाषण में प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता संपन्न कराई गई, सफल 20 प्रतिभागियों को मनपरी व मनदूत के रूप में चयन किया गया तथा उनको प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, सांत्वना पुरस्कार ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए गए,

इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह तथा मानसिक स्वास्थ्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अध्यापक श्री कौशल कुमार सहित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी (एनoसीoडीo) डॉ० केoपीo त्रिपाठी व डॉoरवि प्रताप तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम से सुश्री सृष्टि नंदा नैदानिक मनोवैज्ञानिक, सुश्री निकिता तंवर सोशल साइकाइट्रिक वर्कर तथा श्री अभिषेक कुमार साइकाइट्रिक नर्स के द्वारा बच्चों को मानसिक रोगों तनाव, नींद न आना, अवसाद, पढ़ाई में मन न लगना, मोबाइल एडिक्शन, के विषय में जानकारी दी गई

तथा उनसे बचाव हेतु चिकित्सा उपचार व टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 के विषय में विस्तार से बताया गया व अन्य सभी अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा l

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत टीम डी०एम०एच०पी० के द्वारा ब्लॉक कन्नौज के सरायमीरा स्थित केoकेoसीoएनoइण्टर कॉलेज, में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आरंभ किया

Published On:
---Advertisement---
112 Views

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत टीम डी०एम०एच०पी० के द्वारा ब्लॉक कन्नौज के सरायमीरा स्थित केoकेoसीoएनoइण्टर कॉलेज, में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आरंभ किया



टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


सोमवार को जनपद कन्नौज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत टीम डी०एम०एच०पी० के द्वारा ब्लॉक कन्नौज के सरायमीरा स्थित केoकेoसीoएनoइण्टर कॉलेज, में आज मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आरंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo स्वदेश गुप्ता के द्वारा किया गया l

विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के समस्त छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, निबंध, स्लोगन, भाषण में प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता संपन्न कराई गई, सफल 20 प्रतिभागियों को मनपरी व मनदूत के रूप में चयन किया गया तथा उनको प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, सांत्वना पुरस्कार ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए गए,

इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह तथा मानसिक स्वास्थ्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अध्यापक श्री कौशल कुमार सहित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी (एनoसीoडीo) डॉ० केoपीo त्रिपाठी व डॉoरवि प्रताप तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम से सुश्री सृष्टि नंदा नैदानिक मनोवैज्ञानिक, सुश्री निकिता तंवर सोशल साइकाइट्रिक वर्कर तथा श्री अभिषेक कुमार साइकाइट्रिक नर्स के द्वारा बच्चों को मानसिक रोगों तनाव, नींद न आना, अवसाद, पढ़ाई में मन न लगना, मोबाइल एडिक्शन, के विषय में जानकारी दी गई

तथा उनसे बचाव हेतु चिकित्सा उपचार व टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 के विषय में विस्तार से बताया गया व अन्य सभी अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा l

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!