विशुनगढ़ पुलिस ने 520 ग्राम नाजायज गाँजा व एक देशी तमंचा 315 बोर के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २७ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ मनोज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज के कुशल नेतृत्व में थाना विशुनगढ़ पुलिस बल द्वारा
दिनांक 25.04.2025 को थाना विशुनगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कैरदा–छिबरामऊ रोड़ पर ग्राम नगला टीका के सामने से अभियुक्त 01.मोहनलाल पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह नि0 ग्राम हरिहरपुर थाना विशुनगढ़ कन्नौज तथा 02. राजीव कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 बांकेलाल गुप्ता निवासी अकबरपुर, सराय घाट पो0 मकरन्दनगर, सराय मीरा कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त मोहन लाल उपरोक्त के कब्जे से 520 ग्राम नाजायज गाँजा व अभियुक्त राजीव कुमार गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुआ ।
बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 69/2025 धारा 08/20 N.D.P.S. ACT. बनाम मोहनलाल उपरोक्त व मु0अ0सं0 70/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजीव उपरोक्त के पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।