मंदिर परिसर में अवैध ढाबे का विश्व हिंदू महासंघ ने किया विरोध उप जिलाधिकारी को दिया पत्र
टेन न्यूज़ !! ३० जुलाई २०२४ !! राकेश कुमार@रामवीर, बरेली।
जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के हरेला चौराहे पर एक शिव मंदिर काफी समय पुराना है जिसके किनारे पर एक अवैध ढाबा लंबे समय से दबंगई के बल पर चल रहा है।
ढाबे पर होने वाले मदिरा पान के बारे में जब वहां के पुजारी नेत्रहीन बाबा भगवत गिरी को पता चला तो उन्होंने ढाबा मालिक से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले काम को करने से मना किया ।
इस पर अवैध ढाबा संचालक दबंगई में बाबा को झूठे मुकदमे में फसाने और जान से मारने की धमकी देने लगा।
इतना ही नहीं कई बार आसपास कुछ दबंग लोगों की मदद से बाबा को मंदिर से भगाया भी है ।
परंतु बाबा भगवत गिरी का कहना है कि मंदिर आस्था का प्रतीक है वहां पर भक्तों का आना-जाना है ये ढाबा जो अवैध रूप से चल रहा है इसकी वजह से महिलाओं का पूजा अर्चना करना बाधित हो रहा है और इसकी सूचना बाबा ने थाने में दी परंतु कोई संतुष्ट कार्रवाई नहीं हुई ।
उक्त मामले में न्याय न मिलने पर विवश होकर बाबा ने भी विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी को एक पत्र दिया जिसमें समस्या को बताया फिलहाल उप जिलाधिकारी फरीदपुर ने बाबा को आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।