अज्ञात कारणों के चलते पत्रकार के आकस्मिक निधन से शोक की लहर
टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया
जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र कस्बा मुरादगंज, जसवंतपुर निवासी तेज तर्रार पत्रकार संजय सिंह उर्फ़ आँशु भदौरिया उम्र 40 वर्ष का शनिवार को आकस्मिक निधन हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं घटना से जिले के सभी पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है,
पत्रकार साथी की आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही जनपद व आस पास क्षेत्र के सम्मानित नागरिक एवं पत्रकार उनके पैतृक गांव जसवंतपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया, रविवार सुबह अयाना, बीझलपुर स्थित यमुना नदी किनारे पत्रकार को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है,
शोक संवेदना में पत्रकार सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत, रामजी पोरवाल जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत, कुलदीप सिंह उर्फ़ ऋषि राजावत, जितेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष आईरा, राजेश मिश्रा, कुलदीप दिवाकर, सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग अंतिम यात्रा में सामिल हुये ll