• Fri. Nov 22nd, 2024

जनता की हर एक समस्याओं के निस्तारण हेतु हम जन संवाद कैम्प का आयोजन कर रहे: राज्य मंत्री-असीम अरुण

Bytennewsone.com

Oct 7, 2024
27 Views

जनता की हर एक समस्याओं के निस्तारण हेतु हम जन संवाद कैम्प का आयोजन कर रहे: राज्य मंत्री-असीम अरुण



टेन न्यूज़ !! ०७ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो , कन्नौज


प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने ग्राम पंचायत तिलपई डिगसरा के में जन संवाद कैम्प आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा है कि देश की मोदी एवम प्रदेश की योगी सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है।
प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार जनता को योजनाओं  का लाभ दिलाने हेतु प्रयत्नशील एवम् क्रियाशील है। उन्होंने कहा कि जनता की हर एक समस्याओं के निस्तारण हेतु हम जन संवाद कैम्प का आयोजन कर रहे है। अब जनता को इधर उधर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
सरकार खुद चलकर आपके गांव समस्याओं का निस्तारण करेंगी। अब जन संवाद कैम्प के तहत न्यायपंचायत स्तर पर कैंप लगेंगे और कैंप के माध्यम से जनता की समस्याओं का निस्तारण कराया
जन संवाद कैंप में वृद्धा पेंशन योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, आधार प्रमाणीकरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरणध् उपकरण योजना,राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के लगाए गए स्टालों निरीक्षण कर अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि आने वाले अगले कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग व पूर्ति विभाग, बाल विकास पुष्टाहार आदि विभाग के स्टालों को भी शामिल कर लिया जाए। विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों पर सैकड़ों की संख्या में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए.
आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा श्री वीर सिंह भदौरिया, जिल समाज कल्याण अधिकारी श्री एस पी सिंह, जिला पिछडा वर्ग एवं दिव्यागंजन अधिकारी श्री अनुपम राय, खंड विकास अधिकारी कन्नौज आदि   उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed