57 Views
चाइनीज मांझा के खतरों पर जागरूकता के उद्देश्य से सत्येंद्र ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने नगर में जागरूकता रैली निकालकर जन जागरण किया
टेन न्यूज़ !! १४ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। चाइनीज मांझा के खतरों पर जागरूकता के उद्देश्य से सत्येंद्र ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने सोमवार को नगर में जागरूकता रैली निकालकर जन जागरण किया। इस दौरान छात्रों ने पतंग उड़ाने में चीनी मांझे का उपयोग न करने की शपथ ली।
इससे पूर्व, स्कूल के निदेशक दीपक चौहान ने चीनी मांझा को खतरनाक बताते हुए उसके बहिष्कार को प्रेरित किया। रैली कोतवाली से होकर मुख्य बाजार से नगर पालिका पहुंची। वहां ईओ को ज्ञापन दिया गया।