जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

रक्षा बंधन के त्यौहार पर महिलाओं ने की खरीदारी, पुलिस की दिखी मुस्तादी

By Ten News One Desk

Published on:

170 Views

रक्षा बंधन का त्यौहार पर महिलाओं ने की खरीदारी पुलिस की दिखी मुस्तादी



टेन न्यूज़ !! १० अगस्त २०२५ !! रामजी पोरवाल, ब्यूरो, औरेया


औरैया जनपद रक्षा बंधन बहन भाई के पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है। शनिवार को रक्षा बंधन के दिन सुबह से ही जनपद के अजीतमल,बाबरपुर, अटसू आदि बाजार में अच्छी खासी रौनक दिखाई दी, नगर पंचायत अटसू में भी बाजार में खूब भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है।

सुबह से ही दूध दही मट्ठा छाछ, मिठाई, फल,कपडे और राखियों की दुकानों पर खूब जमकर भीड़ लगी देखी गई। दुकानदारों ने मीडिया को बताया कि आम दिनों की उपेक्षा आज लोगों ने खूब उत्साह देखा गया और जमकर खरीददारी भी की गई है।

तो वहीं खरीददारी करने वाली महिलाओं ने बताया कि मंहगाई की वजह से अपने बजट को ध्यान में रखकर ही खरीददारी की है। त्योहार होने की वजह से महिलाएं अपने घर से अपने भाई के घरों पर सुबह से ही आने जाने का शिलशिला शुरू हो गया। तो बही भाई भी अपनी बहिनों के घर जा कर राखी बंधवाने आ रहे हैं।

त्यौहार को देखते हुए चौराहे पर सुबह से ही जाम भी देखने को मिला। जाम से निपटने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के दिशा निर्देश पर अटसू पुलिस चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मी सुबह से ही मुख्य चौराहे पर डटे रहे।

रक्षा बंधन के त्यौहार पर महिलाओं ने की खरीदारी, पुलिस की दिखी मुस्तादी

Published On:
---Advertisement---
170 Views

रक्षा बंधन का त्यौहार पर महिलाओं ने की खरीदारी पुलिस की दिखी मुस्तादी



टेन न्यूज़ !! १० अगस्त २०२५ !! रामजी पोरवाल, ब्यूरो, औरेया


औरैया जनपद रक्षा बंधन बहन भाई के पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है। शनिवार को रक्षा बंधन के दिन सुबह से ही जनपद के अजीतमल,बाबरपुर, अटसू आदि बाजार में अच्छी खासी रौनक दिखाई दी, नगर पंचायत अटसू में भी बाजार में खूब भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है।

सुबह से ही दूध दही मट्ठा छाछ, मिठाई, फल,कपडे और राखियों की दुकानों पर खूब जमकर भीड़ लगी देखी गई। दुकानदारों ने मीडिया को बताया कि आम दिनों की उपेक्षा आज लोगों ने खूब उत्साह देखा गया और जमकर खरीददारी भी की गई है।

तो वहीं खरीददारी करने वाली महिलाओं ने बताया कि मंहगाई की वजह से अपने बजट को ध्यान में रखकर ही खरीददारी की है। त्योहार होने की वजह से महिलाएं अपने घर से अपने भाई के घरों पर सुबह से ही आने जाने का शिलशिला शुरू हो गया। तो बही भाई भी अपनी बहिनों के घर जा कर राखी बंधवाने आ रहे हैं।

त्यौहार को देखते हुए चौराहे पर सुबह से ही जाम भी देखने को मिला। जाम से निपटने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के दिशा निर्देश पर अटसू पुलिस चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मी सुबह से ही मुख्य चौराहे पर डटे रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment