रक्षा बंधन का त्यौहार पर महिलाओं ने की खरीदारी पुलिस की दिखी मुस्तादी
टेन न्यूज़ !! १० अगस्त २०२५ !! रामजी पोरवाल, ब्यूरो, औरेया
औरैया जनपद रक्षा बंधन बहन भाई के पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है। शनिवार को रक्षा बंधन के दिन सुबह से ही जनपद के अजीतमल,बाबरपुर, अटसू आदि बाजार में अच्छी खासी रौनक दिखाई दी, नगर पंचायत अटसू में भी बाजार में खूब भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है।
सुबह से ही दूध दही मट्ठा छाछ, मिठाई, फल,कपडे और राखियों की दुकानों पर खूब जमकर भीड़ लगी देखी गई। दुकानदारों ने मीडिया को बताया कि आम दिनों की उपेक्षा आज लोगों ने खूब उत्साह देखा गया और जमकर खरीददारी भी की गई है।

तो वहीं खरीददारी करने वाली महिलाओं ने बताया कि मंहगाई की वजह से अपने बजट को ध्यान में रखकर ही खरीददारी की है। त्योहार होने की वजह से महिलाएं अपने घर से अपने भाई के घरों पर सुबह से ही आने जाने का शिलशिला शुरू हो गया। तो बही भाई भी अपनी बहिनों के घर जा कर राखी बंधवाने आ रहे हैं।
त्यौहार को देखते हुए चौराहे पर सुबह से ही जाम भी देखने को मिला। जाम से निपटने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के दिशा निर्देश पर अटसू पुलिस चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मी सुबह से ही मुख्य चौराहे पर डटे रहे।







