20 Views
ग्राम पंचायत कपूरपुर कटरी के प्रधान ने ग्रामीण पर किया हमला, पीड़ित ने कार्यवाही की लगाईं गुहार
टेन न्यूज़ !! ०७ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
ऋषि कुमार ने थाना सदर जनपद कन्नौज परिसर में पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है अब आपको बताते चलें ग्राम पंचायत कपूरपुर कटरी के प्रधान राम लखन ने आम रास्ते पर गड्ढे खोद दिए थे जिस पर राहगीरों को निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जब पीड़ित ने कहा तब प्रधान राम लखन हमला भर हो गए और काफी ऋषि के सर में भी गंभीर चो टे आई थी
पुलिस ने मेडिकल प्रशिक्षण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी आई अब आपको दिखाते हैं वीडियो के माध्यम से आगे किस तरीके से दबंगई सामने आ रही है