• Sat. Dec 14th, 2024

मण्डलायुक्त, बरेली मण्डल, बरेली सौम्या अग्रवाल ने जनपद में हो रही धान खरीद के संबध में की समीक्षा बैठक

Bytennewsone.com

Nov 7, 2024
29 Views

मण्डलायुक्त, बरेली मण्डल, बरेली सौम्या अग्रवाल ने जनपद में हो रही धान खरीद के संबध में की समीक्षा बैठक



टेन न्यूज़ !! ०७ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहाँपुर


मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, बरेली मण्डल, बरेली द्वारा जनपद-शाहजहाँपुर का आस्मिक भ्रमण किया गया। उन्होने जनपद में हो रही धान खरीद की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। जनपद के निर्धारित धान क्रय लक्ष्य 315000-00 मी०टन के सापेक्ष अब तक कुल 16792.570 मी०टन धान खरीद हो चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 5.33 प्रतिशत है।

जनपद में विपणन शाखा द्वारा 8825.180 मी०टन, पी०सी०एफ० द्वारा 3472.980 मी०टन, यू०पी०एस०एस० द्वारा 1801.820 मी०टन, पी०सी०यू० द्वारा 2216.680, मण्डी समिति द्वारा 52.440 मी०टन एवं भा०खा०नि० द्वारा 423.470 मी०टन धान की खरीद की गयी है। जनपद में हो रही दैनिक खरीद 2000-00 मी०टन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि इसे बढ़ाते हुये 4500 मी०टन दैनिक खरीद सुनिश्चित करायी जाये, इसके लिये संस्थावार दैनिक खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया जाये तथा उसका नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाये।

विपणन शाखा के 38, पी०सी०एफ० संस्था के 53, यू०पी०एस०एस० संस्था के 55, पी०सी०यू० संस्था के 57, मण्डी समिति का 01 एवं भा०खा०नि० के 07. कुल-211 धान क्रय केन्द्र स्वीकृतं हैं, जिसमे से नव स्वीकृत पी०सी०एफ० के 06, यू०पी०एस०एस० के 11 एवं पी०सी०यू० के 13, कुल 30 क्रय केन्द्रों का ऑन लाईन पोर्टल पर फीडिंग नहीं हो पाया है तथा उपरोक्त केन्द्रों का अनुमोदन विगत 03 दिनों के अन्तर्गत हुआ है, जिसकी फीडिंग एवं क्रियाशीलता 02 दिवस के अन्दर सुनिश्चित करा ली जायेगी।

कृषकों के पंजीकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि अब तक 13121 पंजीकृत कृषकों के सापेक्ष 7822 कृषकों का सत्यापन उपजिलाधिकारियों के स्तर से कर लिया गया है। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि कैम्प लगाकर कृषकों का अधिक से अधिक पंजीकरण/सत्यापन सुनिश्चित करायें जाये, ताकि अधिकाधिक कृषकों को मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा सके।

अब तक की गयी खरीद विगत वर्षों के बराबर है, परन्तु इसमें सभी क्रय केन्द्रों की क्रियाशीलता सुनिश्चित कराते हुये दैनिक रूप से अधिकाधिक खरीद कराये जाने के निर्देश दिये गये। क्रय संस्था यू०पी०एस०एस० एवं पी०सी०यू० की दैनिक खरीद संतोषजनक न पाये जाने पर जिला प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि इसका अनुश्रवण कर खरीद कार्य में तेजी लाया जाना सुनिश्चित करें। किसानों के भुगतान के सम्बन्ध में यू०पी०एस०एस० संस्था की स्थिति संतोषजनक न पाये जाने पर जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि किसानों के भुगतान हेतु उच्च स्तर से वार्ता कर आवश्यक धनराशि मंगा ली जाये तथा अवशेष किसानों का 02 दिवस के अन्दर भुगतान सुनिश्चित कराया जाये।

उन्होने यह भी निर्देशित किया कि क्रय केन्द्रों से सम्बद्ध राईस मिलों से तत्काल अग्रिम लॉट का प्रेषण भारतीय खाद्य निगम को सुनिश्चित कराते हुये क्रय केन्द्रों पर क्रीत धान को केन्द्र से सम्बद्ध राईस मिलों को प्रेषण किया जाये, जिससे क्रय केन्द्रों पर धान के भण्डारण की कोई समस्या उत्पन्न न हो। धान खरीद शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। उन्होने कहा कि शासन किसानों को न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके किसी भी स्तर से लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / जिला खरीद अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, समस्त उपजिलाधिरी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, मण्डी सचिव एवं विभिन्न क्रय संस्थाओं के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed