• Fri. Dec 27th, 2024

थाना तालग्राम पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टीगण को किया गया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Sep 23, 2024
49 Views

थाना तालग्राम पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टीगण को किया गया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 23.09.2024 को वांछित अभियुक्त/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना तालग्राम पुलिस द्वारा अलग – अलग मामलों मे वांछित चल रहे 04 नफर वारण्टीगण को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

नाम पता वारण्टी-
1.बलवीर पुत्र रुपलाल उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम गुलरिया थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
2.करोडी लाल पुत्र स्व0 सैदान सिंह उम्र करीब 49 वर्ष निवासी ग्राम अदमापुर थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
3.रसूकलाल पुत्र स्व0 सैदान सिंह उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम अदमापुर थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
4.चन्द्र शेखर पुत्र आछेलाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम चौखटा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 दिनेशचन्द्र
2.उ0नि0 नीरज कुमार शर्मा
3.हे0का0 जयशंकर पटेल
4.का0 539 राघव यादव
5.का0 800 जितेन्द्र कुमार समस्त थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed