42 Views
किसान बाजार तिर्वा की 12 दुकानें एवं 1 बैक्वेंट हाॅल हुआ आवंटित
टेन न्यूज़ !! ०७ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
किसान बाजार तिर्वा की 12 दुकानें एवं 1 बैक्वेंट हाॅल हुआ आवंटित। दुकानों के आवंटन से किसान बाजार तिर्वा में आयेगी बहार। एक ही कैम्पस में अनेक प्रकार के प्रोडक्ट मिलेगें तथा बैंक्वेट हाॅल में अनेक प्रकार के कार्यक्रम हो सकेगें।
दुकानों/बैक्वेंट हाॅल के आवंटन होने से बाजार में चहल-पहल का अच्छा माहौल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगें।
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार किसान बाजार तिर्वा की 12 दुकानों एवं 1 बैंक्वेट हाॅल का आवंटन खुली बोली के माध्यम से 09 करोड़ 33 लाख 40 हजार रू0 में कर दिया गया है। वहीं दुकान आवंटन से कृषि उत्पादन मण्डी समिति कन्नौज को दुकान आंवटन से कुल 64 लाख 25 हजार रूपये की आय प्राप्त हुई है।