महिला सशक्तिकरण को समर्पित जागरुकता रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित इयरफोन तथा हेडफोन के अधिक उपयोग से श्रवणह्रास होता है प्रभावित टेनिस स्टार राधिका यादव को पिता ने क्यों मारी गोली, Fir से उजगार हुई यह सच्चाई ? “टेन न्यूज़” खबर का हुआ असर मृत गौवंश को ट्रैक्टर से खींचने की घटना में सचिव निलंबित यमुना का जलस्तर फिर बड़ा प्रशासन हुआ सक्रिय बाढ़ प्रभावित गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर दिए सुरक्षा के निर्देश
---Advertisement---

रामगंगा नदी में 212 कछुए छोड़, लिया संरक्षण का संकल्प

By Ten News One Desk

Published on:

130 Views

रामगंगा नदी में 212 कछुए छोड़, लिया संरक्षण का संकल्प



टेन न्यूज़ !! २४ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


विगत कई वर्षों से जनपद शाहजहाँपुर में वन विभाग के सहयोग से डब्ल्यू॰डब्ल्यू॰एफ॰ इण्डिया द्वारा विकास खण्ड जलालाबाद में समुदाय आधारित कछुआ संरक्षण कार्यक्रम सतत चलाया जा रहा है जिसमे किसानों के सहयोग से उनके खेतों में मिलने वाले कछुओं के अंडों को बचाकर हैचरी में संरक्षित किया जाता है,

तत्पश्चात इनसे निकलने वाले कछुओं के बच्चों को नर्सरी में स्थानान्तरित कर दिया जाता है जहां इनकी देखभाल की जाती है तथा कुछ समय पश्चात् इनको पुनः इनके प्राकृतिक आवास नदी में छोड़ दिया जाता है। इस क्रम में आज जिला गंगा समिति एवं डब्ल्यू॰डब्ल्यू॰एफ॰ इण्डिया द्वारा विकास खण्ड जलालाबाद में रामगंगा नदी तट स्थित गोरा घाट पर कछुआ विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी वन एवं वन्य जीव प्रभाग, शाहजहाँपुर नवीन खण्डेलवाल ने बचाये गये कछुओं को रामगंगा नदी छोड़ कर किया तथा अपने सम्बोधन में नदी की स्वच्छता हेतु कछुओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुये सभी ग्रामवासियों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की व सहयोग करने की अपील की।

उन्होने अवगत कराया कि भविष्य में भी कछुआ संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत कछुओं के अंडों को और अधिक संख्या में संरक्षित करने की योजना है। कार्यक्रम अन्तर्गत डब्ल्यूू०डब्ल्यू०एफ० के लीड जलीय जैव विविधता संजीव यादव ने जनपद में पाये जाने वाली कछुओं की मुख्य प्रजाति जैसे बटागुर ढोंगोका व पंगशुरा टेंटोरिया के बारे में बताया तथा वन विभाग की मदद से कछुओं के अंडों को संरक्षित कर सुरक्षित हैचरी तक पहुँचाने की जानकारी दी।

समन्वयक डाॅ० मोहम्मद आलम ने कछुओं से जुड़े विभिन्न वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुये कछुओं को नदी के पारिस्थितकीय तंत्र का अहम् हिस्सा बताया। उप प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ० सुशील कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। विमोचन कार्यक्रम अन्तर्गत समस्त ग्रामवासियों ने आध्यात्मिक जुड़ाव के साथ विमोचन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी डा0 विनय कुमार सक्सेना ने किया तथा विशेष सहयोग क्षेत्रीय वनाधिकारी विशाल रावत, वन दरोगा हरीलाल यादव सहित वन विभाग के समस्त स्टाॅफ, डब्ल्यू0डब्ल्यू0एफ0 की टीम व स्थानीय सम्मानित ग्रामवासियों का रहा।

रामगंगा नदी में 212 कछुए छोड़, लिया संरक्षण का संकल्प

Published On:
---Advertisement---
130 Views

रामगंगा नदी में 212 कछुए छोड़, लिया संरक्षण का संकल्प



टेन न्यूज़ !! २४ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


विगत कई वर्षों से जनपद शाहजहाँपुर में वन विभाग के सहयोग से डब्ल्यू॰डब्ल्यू॰एफ॰ इण्डिया द्वारा विकास खण्ड जलालाबाद में समुदाय आधारित कछुआ संरक्षण कार्यक्रम सतत चलाया जा रहा है जिसमे किसानों के सहयोग से उनके खेतों में मिलने वाले कछुओं के अंडों को बचाकर हैचरी में संरक्षित किया जाता है,

तत्पश्चात इनसे निकलने वाले कछुओं के बच्चों को नर्सरी में स्थानान्तरित कर दिया जाता है जहां इनकी देखभाल की जाती है तथा कुछ समय पश्चात् इनको पुनः इनके प्राकृतिक आवास नदी में छोड़ दिया जाता है। इस क्रम में आज जिला गंगा समिति एवं डब्ल्यू॰डब्ल्यू॰एफ॰ इण्डिया द्वारा विकास खण्ड जलालाबाद में रामगंगा नदी तट स्थित गोरा घाट पर कछुआ विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी वन एवं वन्य जीव प्रभाग, शाहजहाँपुर नवीन खण्डेलवाल ने बचाये गये कछुओं को रामगंगा नदी छोड़ कर किया तथा अपने सम्बोधन में नदी की स्वच्छता हेतु कछुओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुये सभी ग्रामवासियों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की व सहयोग करने की अपील की।

उन्होने अवगत कराया कि भविष्य में भी कछुआ संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत कछुओं के अंडों को और अधिक संख्या में संरक्षित करने की योजना है। कार्यक्रम अन्तर्गत डब्ल्यूू०डब्ल्यू०एफ० के लीड जलीय जैव विविधता संजीव यादव ने जनपद में पाये जाने वाली कछुओं की मुख्य प्रजाति जैसे बटागुर ढोंगोका व पंगशुरा टेंटोरिया के बारे में बताया तथा वन विभाग की मदद से कछुओं के अंडों को संरक्षित कर सुरक्षित हैचरी तक पहुँचाने की जानकारी दी।

समन्वयक डाॅ० मोहम्मद आलम ने कछुओं से जुड़े विभिन्न वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुये कछुओं को नदी के पारिस्थितकीय तंत्र का अहम् हिस्सा बताया। उप प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ० सुशील कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। विमोचन कार्यक्रम अन्तर्गत समस्त ग्रामवासियों ने आध्यात्मिक जुड़ाव के साथ विमोचन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी डा0 विनय कुमार सक्सेना ने किया तथा विशेष सहयोग क्षेत्रीय वनाधिकारी विशाल रावत, वन दरोगा हरीलाल यादव सहित वन विभाग के समस्त स्टाॅफ, डब्ल्यू0डब्ल्यू0एफ0 की टीम व स्थानीय सम्मानित ग्रामवासियों का रहा।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!