तिलहर में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाई स्कूल और इंटर के 298 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
टेन न्यूज़ !! २४ फरवरी २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 298 ने छोड़ी परीक्षा हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में नगर क्षेत्र में 6
परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
जिनमें हाई स्कूल और इंटर के 4055 परीक्षार्थियों में से पहले दिन 298 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। प्रथम पारी मैं मंडलीय उपशिक्षा निदेशक माध्यमिक बरेली गजेंद्र सिंह ने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दोनों पारी में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। नगर में आरवीएम इंटर कालेज, एलबीजेपी इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर, राजकीय महिला इंटर कालेज, किसान इंटर कालेज और लाल बुलाकी दास इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन सभी परीक्षा केदो पर हाई स्कूल के प्रथम पारी में 1924 परीक्षार्थियों में 199 ने परीक्षा छोड़ी।
वहीं द्वितीय पारी में इंटरमीडिएट के 2131 छात्रों में 99 छात्र अनुपस्थित रहे। मंडलीय उपनिदेशक माध्यमिक बरेली ने सुबह प्रथम पारी में नगर के आरवीएम इंटर कालेज, किसान इंटर कालेज और राजकीय कन्या इंटर कालेज का निरीक्षण किया।