13 Views
कन्नौज में 76वां गणतंत्र दिवस बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
टेन न्यूज़ !! २६ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिला कलेक्ट्रेट परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी जी, डा0 भीमराव अम्बेडकर जी एवं सुभाष चन्द्र बोस जी के चित्र पर माल्र्यापण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित श्री महेश चन्द्र, श्रीमती मुन्नी देवी, श्री अजय कुमार सिंह, श्री हरनरायन गुप्ता को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में आम जनमानस द्वारा दिये गये सहयोगी सुमित, रत्नेश कटियार, सोनू कठेरिया, अमित, कृष्णा, मुस्तकीम, श्यामू और रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में राहत बचाव कार्य हेतु अधिकारी/कर्मचारी श्री रंजीत दिवाकर, जैतव्य सिंह, अर्जुन, वीरु, रवि, प्रकाश, सनोज, अजय, अमर, धमेन्द्र, दिलीप, संजय, पप्पू, ब्रिजेश,सागर, संजू, सचिन, विशाल, साहिल, अरुन, मनीष, रोहित को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और देश भक्ति गीत गायन पर जे0पी0 गल्र्स इं0का0 कन्नौज की छात्रा फरहीन, लायबा, अमीषा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जो हमे ऐसा मजबूत संविधान मिला है। इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर संकल्प करते है कि जो संकल्पनायें संविधान में है उन कर्तव्यांे का पालन करेंगे और राष्ट्र के विकास धारा को आगे बढ़ाने का प्रत्यन्न हमेशा करेंगे। स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुये सेनानियों, महान नेताओं और बलिदानियों के प्रति श्रद्वांजलि सम्मान अर्पित करते है और संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर जी को याद कर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं जिन्होने कठिन परिश्रम और विद्ववता से हमारे देश को संविधान देने का कार्य किया है।
इस संविधान से ही 75 वर्ष बहुत ही शांति और सुःखद यात्रा के साथ विकास के क्षेत्र में आगे बढ़े हैं तथा इसी संविधान से हमारा लोकतंत्र मजबूत हुआ है। लोकतंत्र की उपलब्धि से ही ग्रामवासी क्षेत्र के विकास के लिये एक-एक निर्णय लेते हैं। इस संविधान के बल से ही हर आम आदमी सोच सकता है कि वह देश के किसी भी उच्च पद पर बैठ सकता है, सबको बराबर सोचने और अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अधिकार मिला है।
श्री शुक्ल ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश की प्रगति की व्यापक स्तर पर चर्चायें होती है। हमारे प्रदेश में अपराध नियत्रंण और कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। विकास और प्रगति के अनेक रास्ते खुले हैं। उन्होने कहा कि राष्ट्र, देश, प्रदेश, नगर और गांव के विकास के लिये लगनशील होकर कार्य करना होगा। इस समय हमारे देश का अमृतकाल चल रहा है, इस अमृतकाल में कठोर परिश्रम करना है, जिससे विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प है उसे तीव्रगति से पूरा कर सके।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, अटल पेंशन योजना, 96 लाख से अधिक सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगो की स्थापना, कृषि निवेशो पर किसानो को देय अनुदान डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान तथा गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आम, दुग्ध, आलू उत्पादन एवं ग्रामीण स्वच्छ शौचालय, कौशल विकास नीति को लागू करने, ई-मार्केट प्लेस के अन्तर्गत सरकारी खरीददारी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वृक्षारोपण अभियान, एथेनाॅल के उत्पादन व आपूर्ति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का क्रियान्वयन, पी0एम0स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर को सर्वाधिक ऋण देने, एनपीएस ट्रेडर्स के अंतर्गत कामगारों का पंजीयन, महिलाओं के विरुद्व अपराधो में सजा दिलाने जैसे अनेको योजनाओं में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। के साथ ही वर्ष 2024 में अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाकर पुनः गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में उत्तर प्रदेश का नाम दर्ज हुआ है।
उन्होने कहा कि विकास के लिये अभी हमे और आगे की यात्रा करनी है, जो अधिकारी व कर्मचारी जिस विभाग में है, वह लगनशील होकर अपने कार्यो का निर्वाहन करें। कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की है। इस योजना से 21 से 40 वर्ष आयु के युवा शतप्रतिशत ब्याज मुक्त लोन लेकर अपना स्वरोजगार कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि जब कोई दुर्घटना होती है तो कभी-कभी विशेषज्ञता साधन आने में समय लग जाता है, उस समय आस-पास के लोग मदद करते है। उस दुर्घटना के एक घंटे को गोल्डेन आॅवर कहते है जिसमें मदद करके किसी की जान बचा सकते है। ऐसी दुर्घटना के समय सभी लोग बिना देरी किये हुये आगे होकर मदद अवश्य करें। यह बहुत ही अच्छा पुनीत कार्य है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)श्री आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र सिंह ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं संविधान से संबंधित व महापुरूषों की जीवनी पर आधारित चर्चा करते हुये अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।