सत्य भारती स्कूल में बच्चों ने मनाया ब्लैक डे, पुलवामा अटैक में शहीद हुए देशभक्तों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
टेन न्यूज़ !! १५ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
सत्य भारती स्कूल में बच्चों ने ब्लैक डे मनाया जिसमें बच्चों ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए देशभक्तों को याद किया वह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सत्य भारती स्कूल के हेड टीचर कृष्ण कुमार ने बताया कि14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी।
यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ थ।इस हमले के ठीक 12 दिन बाद, भारत ने अपने वीर जवानों की शहादत का बदला लिया. 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की.
रात करीब 3 बजे, भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पार करके जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबरें आईं.
भारतीय वायुसेना ने तकरीबन 1000 किलोग्राम विस्फोटक गिराकर आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया था.