वित्त मंत्री की अध्यक्षता में पार्षदों तथा बिजली विभाग के साथ विद्युत समस्याओं के निस्तारण को लेकर बैठक सम्पन्न
50 प्रतिशत से अधिक मोहल्लों में है तारों के गुच्छे, जल्द ठीक करने के निर्देश: वित्त मंत्री
पार्षदों द्वारा बताई गई सभी जन समस्याओं का गंभीरता के साथ शतप्रतिशत हो निस्तारण।
टेन न्यूज़ !! १६ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य उ०प्र० सरकार श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत संबंधित समस्याओं के संबंध में समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
गत माह 19 जनवरी की बैठक में पार्षदों द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण के संबंध में वार्डवार विद्युत के खराब, झुके, नीचे से गले पोल, नए पोल लगवाने, रास्ते से पोल शिफ्ट करने, जर्जर विद्युत तार, विद्युत तारों का गुच्छे सही करने, लूज विद्युत तार कसने, नई विद्युत बंच केबिल पड़ने, नए ट्रांसफार्मर लगने, ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने तथा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने सहित आदि समस्याएं उठाई गई थाी।
मंत्री ने पार्षदों द्वारा बताई गई विद्युत से संबंधित, समस्याओं तथा उन पर की गयी कार्यवाही के संबध मे जानकारी ली। उन्होने एक एक कर वार्डवार किये गये कार्य की जानकारी ली तथा पार्षदों से पुष्टि भी की।
मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक मोहल्लों में तारों के गुच्छे लटक रहे हैं, जो कि दुर्घटना के कारक बन सकते हैं। पुराने किसे भी मोहल्ले में ऐसे तार नहीं होना चाहिए। बिजली विभाग की खामियों की वजह से हुए नुकसान का व्यय भार विभाग को ही वहन करना होगा। बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता।
पार्षदों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का शतप्रतिशत निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यवहार मे सुधार करने तथा पार्षदों द्वारा बताई गयी जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुये तय समय सीमा में उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा सहित संबधित अधिकारी एवं वार्डो के पार्षद उपस्थित रहे।