पीड़ित महिला की मदद में आगे बड़े योगी ओमनाथ, जाल शाजी धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने का आरोप
टेन न्यूज़ !! १६ फरवरी २०२५ !! राकेश कुमार /रामवीर, बरेली
जनपद बरेली के थाना इज्जत नगर के अंतर्गत ग्राम नथुरमपुरा की रहने वाली पीड़ित महिला सरोज ने लगाया शेखान नवादा थाना बारादरी की रहने वाली सुमन मिश्रा पर जाल शाजी धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने का आरोप
पीड़ित महिला सरोज और योगी ओमनाथ ने पत्रकारों को बताया कि उसके पति वीरेंद्र कुमार को उसकी ही रिश्तेदार सुमन मिश्रा ने बहला फुसलाकर वीरेंद्र कुमार को अपने जाल में फंसा लिया
जिससे हमारी 7 बीघा जमीन अपने नाम कराली है पीड़ित सरोज गरीब अशाय महिला है इसके चार छोटे-छोटे बच्चे का हक छीन लिया गया है
पीड़ित महिला ने परेशान होकर थाना बारादरी में इसकी सूचना दी और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई कि उसके पति को उसे सुरक्षित उसके पास लाया जाए और जो महिला ने धोखाधड़ी करके उसकी जमीन हड़प ली है उसके खिलाफ कठोर करवाई के लिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई