डिग्री कालेज में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का एसडीएम जीत सिंह राय ने गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ किया
टेन न्यूज़ !! २८ फरवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर , डिग्री कालेज में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का एसडीएम जीत सिंह राय ने गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ किया । प्राचार्य डा. सरनपाल सिंह ने कहा कि खेलकूद से मानसिक, शारीरिक क्षमता तथा प्रतिभा का विकास होता है। खेल प्रभारी डा. शशिभूषण के निर्देशन में प्रतियोगिताएं शुरू हुईं।
100 मीटर छात्र वर्ग मे मो. जीशान, आरिफ, कपिल कुमार व छात्रा वर्ग में अंशिका सिंह, मीनाक्षी एवं अनामिका, 200 मीटर छात्र वर्ग दौड़ में जीशान, नितिन कुमार एवं सद्दाम, छात्रा वर्ग में मीनाक्षी, अंशिका सिंह एवं छाया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान अमरीश पांडे, विशाल शर्मा, अनुज कुशवाहा, दिनेश कुमार, जान मोहम्मद, रेनू वर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रधान ब्रजेश वर्मा, सौम्या, कल्पना, संध्या, शिफा समेत कालेज के तमाम छात्र छात्राएं शामिल रहीं ।