पूरनपुर में कच्ची शराब पर बड़ी कार्रवाई, 35 लीटर बरामद विद्युत अधिनियम में वांछित आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश किया  हज़रत जलाली शाह दादा मियाँ रह.अलैह का सालाना उर्स शुरू, जायरीनों की आमद बढ़ी, पुलिस प्रशासन सतर्क नेशनल हाइवे पर हादसा : दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, पति गंभीर घायल खुदागंज पुलिस को मिली सफलता, महिला से छेड़छाड़ मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
---Advertisement---

शायर व शिक्षक अनवार अहमद ‘अनवर’ तिलहरी का इंतकाल, सुपुर्दे खाक

By Ten News One Desk

Published on:

146 Views

शायर व शिक्षक अनवार अहमद ‘अनवर’ तिलहरी का इंतकाल, सुपुर्दे खाक



टेन न्यूज़ !! २० मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर/शाहजहांपुर। तिलहर कस्बे के शायर व बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक अनवार अहमद अनवर तिलहरी (62) का मंगलवार की सुबह बरेली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह विगत कई हफ्तों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। कस्बे से सटे ग्राम डभौरा निवासी अनवार अहमद के बड़े भाई हाजी इसरार अहमद ने उनके निधन की सूचना दी। उन्होंने बताया कि अनवार अहमद को विगत दिनों बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अनवार अहमद ब्लॉक तिलहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम भुड़ैली में सहायक अध्यापक थे। वह इसी माह 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले थे। वह अपने पीछे पत्नी अज़रा, दो बेटों अनवर और एहतिशाम तथा छह बेटियों व पुत्रवधू का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

अनवर तिलहरी के नाम से शायरी करने वाले अनवार अहमद के दो गजल संग्रह ठंडी धूप और ख्वाबों के रंग भी प्रकाशित हो चुके हैं। वह तिलहर के प्रसिद्ध शायर ताहिर तिलरी के शागिर्द और शायर मुख़्तार तिलहरी के छोटे भाई थे। आज अपरान्ह दो बजे मौलाना सुहैल रज़ा ने उनकी नमाजे जनाजा पढ़ाई। मोहल्ला डभोरा स्थित कब्रिस्तान में गमगीन माहौल में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

नमाज़ ए जनाजा व आख़री रसूम में मुख्तार तिलहरी, बसीर उददीन आमिर मियाँ, शकील तिलहरी, शमशाद आतिफ, वाजिद तिलहरी, शिफा तिलहरी, जर्रार तिलहरी, इब्ने हसन, साजिद सफदर, रेहान ताबिश, रहमत तिलहरी, हाजी इसरार अहमद, डॉ. अबरार हुसैन, मास्टर अंसार अहमद, डॉ. इफ्तिखार हुसैन, निसार अहमद, मोहम्मद यूनुस आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

शायर व शिक्षक अनवार अहमद ‘अनवर’ तिलहरी का इंतकाल, सुपुर्दे खाक

Published On:
---Advertisement---
146 Views

शायर व शिक्षक अनवार अहमद ‘अनवर’ तिलहरी का इंतकाल, सुपुर्दे खाक



टेन न्यूज़ !! २० मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर/शाहजहांपुर। तिलहर कस्बे के शायर व बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक अनवार अहमद अनवर तिलहरी (62) का मंगलवार की सुबह बरेली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह विगत कई हफ्तों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। कस्बे से सटे ग्राम डभौरा निवासी अनवार अहमद के बड़े भाई हाजी इसरार अहमद ने उनके निधन की सूचना दी। उन्होंने बताया कि अनवार अहमद को विगत दिनों बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अनवार अहमद ब्लॉक तिलहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम भुड़ैली में सहायक अध्यापक थे। वह इसी माह 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले थे। वह अपने पीछे पत्नी अज़रा, दो बेटों अनवर और एहतिशाम तथा छह बेटियों व पुत्रवधू का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

अनवर तिलहरी के नाम से शायरी करने वाले अनवार अहमद के दो गजल संग्रह ठंडी धूप और ख्वाबों के रंग भी प्रकाशित हो चुके हैं। वह तिलहर के प्रसिद्ध शायर ताहिर तिलरी के शागिर्द और शायर मुख़्तार तिलहरी के छोटे भाई थे। आज अपरान्ह दो बजे मौलाना सुहैल रज़ा ने उनकी नमाजे जनाजा पढ़ाई। मोहल्ला डभोरा स्थित कब्रिस्तान में गमगीन माहौल में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

नमाज़ ए जनाजा व आख़री रसूम में मुख्तार तिलहरी, बसीर उददीन आमिर मियाँ, शकील तिलहरी, शमशाद आतिफ, वाजिद तिलहरी, शिफा तिलहरी, जर्रार तिलहरी, इब्ने हसन, साजिद सफदर, रेहान ताबिश, रहमत तिलहरी, हाजी इसरार अहमद, डॉ. अबरार हुसैन, मास्टर अंसार अहमद, डॉ. इफ्तिखार हुसैन, निसार अहमद, मोहम्मद यूनुस आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!