समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज में विधानसभा क्षेत्र की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! ०८ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज में विधानसभा क्षेत्र की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष कलीम खान की अध्यक्षता मैं हुई संपन्न एवं विधानसभा अध्यक्ष पी0पी0 सिंह बघेल के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष कलीम खान,पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे एवं विधानसभा अध्यक्ष पी0पी0 सिंह बघेल ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर जुटनें एवं लोगों के सुख दुख में लगातार शामिल होते रहनें के लिए प्रेरित किया।
उन्होनें कहा कि लोकसभा चुनाव की जीत जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी को बढ़ाती है इसलिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने अपने क्षेत्र में लोगों के बीच सकारात्मक रूप में सक्रीय भूमिका में रहना चाहिये
इस अवसर पर प्रदेश सचिव आकाश शाक्य,सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल ने कहा समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं नेता 2027 की तैयारी में अभी से लग जाएं सभी लोग मिलकर श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री जब तक नहीं बना लेंगे तब तक शांत नहीं बैठेंगे
हर एक कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर 2027 तक pda परिवार तक पहुंच कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करनें का काम करना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन नेम सिंह यादव ने किया। बैठक में राष्ट्रीय सचिव रामशंकर सिंह लोधी, रजनीकांत यादव,विवेक पाल, चंद्रभान दोहरे, संतोष यादव, कौसर खान, शुभम मिश्रा, शशिमा सिंह दोहरे, आनंद बाबू यादव, कमलेश कटियार, दिलीप अहिरवार, अमरदीप यादव, सुधीर कश्यप, अनुराग यादव, विनोद यादव, रजनीकांत पाल, डीएम यादव, तुफैल अहमद आदि नेता उपस्थित रहे।