अपने साहस, परिश्रम व समर्पण के बल पर आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं- जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव
मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर के तत्वावधान में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025
टेन न्यूज !! ०८ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में व नेहरू युवा मंडल महमदपुर आजमाबाद के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन आर्य महिला डिग्री कॉलेज शाहजहाँपुर में हर्षोल्लास से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा ममता यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्षा शिल्पी गुप्ता उपस्थित रहीं जिहोंने अन्य अतिथियों के साथ मिलकर सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात जिला युवा अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने कहा कि आज महिलाएं अपने साहस, परिश्रम व समर्पण से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और पुरुषों के बराबर भागीदारी निभा रही हैं। विशिष्ट अतिथि शिल्पी गुप्ता ने कहा कहा कि महिला सशक्तिकरण के पीछे पुरुषों का भी बहुत बड़ा योगदान है जिन्होंने उन्हें समाज के हर क्षेत्र में स्वतंत्रता से आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर हरसंभव सहयोग किया है।
जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए व इस वर्ष के थीम पर प्रकाश डालते हुए सभी बालिकाओं को जीवन मे अपना लक्ष्य तय कर निरन्तर मेहनत, समर्पण व सकारात्मक ऊर्जा से उसे प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
बाल कल्याण समिति सदस्य रामौतार त्रिपाठी ने महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए बालिकाओं को सदैव जागरूक रहने की बात कही।बाल कल्याण समिति सदस्य मुनीश सिंह परिहार और अरविंद मिश्रा ने कहा कि मातृशक्ति अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कत्त्वयो का भी निर्वहन करें और देश के विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है और बिना आधी आबादी के देश के विश्वगुरु बनने की कल्पना भी अधूरी है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डीपीओ जिला गंगा समिति डॉ विनय सक्सेना ने जनपद में बने जिला गंगा प्लान में विशेष रूप से महिलाओं के योगदान पर विस्तृत चर्चा करते हुए लैंगिक संवेदना पर चर्चा की व महिलाओं की सहभागिता की अपील की। एस एस कॉलेज के डॉ रूपक श्रीवास्तव ने भी नारी शक्ति का वंदन करते हुए महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को विशेष रूप से सराहा।
मानवता वेलफेयर सोसाइटी से वरिष्ठ समाजसेविका नीरा श्रीवास्तव और अमित कुमार ने भी बालिकाओं को निडरता से रहने व विभिन्न जनजागरूकता अभियानों में नेतृत्व करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रूपांशु माला ने भी सभी बालिकाओं को निरन्तर विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी रम्मन गुप्ता, डॉ नम्रता लता, डॉ रजनी सिंह, डॉ शचि अग्रवाल, डॉ सारिका अग्रवाल, डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ निदा शाहिद, डॉ श्वेता सक्सेना, पारुल यादव,फरिया, शगुन, अपूर्वा, हिमांशु सक्सेना, सुमित मिश्रा सहित भारी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं व स्टॉफगण उपस्थित रहे।